Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं ये बच्चे

हमें फॉलो करें यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं ये बच्चे
, मंगलवार, 22 मई 2018 (18:14 IST)
यूट्यूब पर बड़े ही नहीं, बल्कि बच्चे भी कमाल कर रहे हैं। लाखों करोड़ों सब्स्क्राइबर और अरबों व्यूज के साथ ये नन्हे मुन्ने बच्चे शोहरत और कमाई के रिकॉर्ड बना रहे हैं. चलिए इनसे मिलते हैं।
 
रयान'स टॉयज रिव्यू
रयान अब सात साल का है लेकिन चार साल की उम्र से वह यूट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू करता है। उसकी मां कैमरा और डायरेक्शन संभालती हैं। रयान के यूट्यूब पर 1.3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अपने वीडियो में वह कार, ट्रक, सुपरहीरो और दूसरे खिलौनों से खेलता नजर आता है। उसके सबसे पॉपुलर वीडियो पर 1.2 अरब व्यूज हैं।
 
इवान ट्यूब एचडी
इवान ने आठ साल की उम्र में एक स्टॉप मोशन एंग्री बर्ड वीडियो से शुरुआत की थी। अब 12 साल के इवान को आप अपनी वीडियो में अनबॉक्सिंग, खिलौनों का रिव्यू और फूड चैलेंज लेते हुए देखते हैं। उसके 52 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उसके वीडियो अरबों बार देखे गए हैं, जिनसे यह बच्चा सालाना लाखों डॉलर कमाता है।
 
किड प्रेसिडेंट
रॉबी नोवाक सोल पैनकेक नाम के यूट्यूब चैनल पर आपको नन्हे राष्ट्रपति की भूमिका में नजर आता है। वह ऐसी बातें करता है कि आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएं। मिसाल के तौर पर वह पूछेगा कि कोई अच्छा नेता कैसे बनता है? रॉबी इतना मशहूर है कि उसे व्हाइट हाउस में भी बुलाया जा चुका है।
 
इथनगेमर
इथन को यूं तो ज्यादातर गेमर के तौर पर ही जाना जाता है। लेकिन यह ब्रिटिश बच्चा अब अपने वीडियोज में अनबॉक्सिंग, कैंडी रिव्यू और टॉयज रिव्यू भी कर रहा है। उसके यूट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इथन के किसी भी वीडियो पर तीन से चार मिलियन व्यूज आना सामान्य सी बात है।
 
जैकब सारटोरियस
14 साल का जैकब गाता भी है और गीत भी लिखता है। अपने संगीत के जरिए वह दुनिया के लाखों लोगों तक पहुंचता है। उसके गीत "लास्ट टेक्स्ट" को 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उसमें दूसरा जस्टिन बीबर बनने के सारे लक्षण नजर आते हैं। यूट्यूब पर उसके सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा 30 लाख को छूने वाला है।
 
मार्क थॉमस
यह टीनएज इंटरटेनर यूट्यूब ही नहीं, बल्कि ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी Duhitzmark नाम से धूम मचाए हुए है। यूट्यूब पर उसके 7.7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उसके यूट्यूब चैनल पर अभी चंद ही वीडियो हैं, लेकिन व्यूज में वह 1.7 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है.
 
ब्रूकलीन और बेली
इन दो जुड़वा बहनों ने अपनी मां के ब्यूटी व्लॉग क्यूट गर्ल्स हेयरस्टाइल से शुरुआत की थी. अब यूट्यूब पर उनका अपना खुद का चैनल है जिसे अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं। अपने वीडियो में वे डेटिंग से लेकर फैशन तक अलग अलग मुद्दों पर बात करती नजर आती हैं।
 
मैटी बी रैप्स
14 साल के इस सिंगर और सॉन्गराइटर के गीत यूट्यूब पर खूब पसंद किए जाते हैं। साथ ही वह कभी कभी अपने वीडियो में हंसी मजा करता है। उसके चैनल को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं। उसका सबसे पॉपुलर वीडियो चार साल पुराना है जिसे अब तक 23.4 करोड़ बार देखा जा चुका है।
 
एलटीकॉरबिस
एलटीकॉरबिज का असली नाम सोफिया है। वह अभी स्कूल जाती है, लेकिन व्लॉगिंग, ट्वीट और गेमिंग साइट्स पर वीडियो भी बनाती है। उसके कुछ वीडियो में आपको नस्लभेदी बातें और बेकार का शोर शराबा भी सुनाई देगा। फिर भी, वह बहुत से लोगों का ध्यान खींचती है। उसके चैनल पर लगभग आठ लाख सब्सक्राइबर हैं।
 
ब्रैटमैन रॉक
अपने काले बालों, नीली आंखों और जिंदगी पर मजाकिया कमेंट्स करते हुए यह लड़का यूट्यूब पर मेकअप टिप्स देता है और हिट है। हवाई में रहने वाला ब्रैटमैन रॉक अलग अलग ब्यूटी टेक्नीक सिखाता है। लगभग 31 लाख सब्सक्राइबर के साथ उसके चैनल पर 10.9 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं।
 
जे वरसाची
अपने वीडियो में यह टीनएजर आपको हंसाने के लिए कुछ भी कर सकता है। वह आपको घटिया से घटिया सलाह दे सकता है, विग पहन सकता है, झूठमूठ रो कर दिखाएगा या फिर अपने व्यूवर्स के साथ ही प्रैंक कर सकता है। उसके चैनल पर सात लाख सब्सक्राइबर दिखाते हैं कि वह खासा हिट है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

औरतों को कब और कैसे पहनाई गई ब्रा?