Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ह्यूज, डुमिनी और ब्रावो 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' के दावेदार

हमें फॉलो करें ह्यूज, डुमिनी और ब्रावो 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' के दावेदार
नई दिल्ली (वार्ता) , सोमवार, 19 अक्टूबर 2009 (19:04 IST)
चैम्पियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट अब अपने आखिरी दौर में पहुँच चुका है। सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं और 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' के लिए कई प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स टीम के फिलिप ह्यूज, दक्षिण अफ्रीका की कप कोबराज के जेपी डुमिनी और वेस्टइंडीज की त्रिनिडाड एंड टोबैगो के ड्वेन ब्रावो अपने शानदार प्रदर्शन से 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' खिताब के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं। न्यू सउथ वेल्स. त्रिनिडाड एंड टोबैगो और कप कोबराज के अलावा ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया बुशरेंजर्स टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं।

न्यू सउथ वेल्स के फिलिप ह्यूज चार मैचों में 54.66 के औसत से 164 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सबसे आगे हैं। उनका टूर्नामेंट में 83 रन का सर्वाधिक स्कोर रहा है।

केप कोबराज के डुमिनी तीन मैचों में 149.00 के औसत से 149 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। उनका सर्वाघिक स्कोर नाबाद 99 रन है। वह मात्र एक रन से शतक बनाने से चूक गए थे। न्यू सउथ वेल्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड ॉर्नर चार मैचों में 140 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।

ह्यूज और डुमिनी के अलावा 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' खिताब के प्रबल दावेदारों में त्रिनिदडाड एंड टोबैगो के स्टार ऑलराउंडर ब्रावो भी शामिल हैं, जो टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक दस विकेट लेने के अलावा 50 रन भी बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 27 रन है।

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में त्रिनिडाड के केरेन पोलार्ड चार मेचों में 120 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। कोबराज के कप्तान एंड्रयू पुटिक तीन पारियों में।19 रन बनाकर पांचवें स्थान पर है। उनके नाम टूर्नामेंट का अब तक का एकमात्र शतक दर्ज हैं।

पुटिक ने न्यूजीलैंड की टीम ओटागो के खिलाफ हैदराबाद में मात्र 62 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन ठोंके थे। पोलार्ड ओर पुटिक यदि सेमीफाइनल में अपना यह प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह इस खिताब के दावेदारों में शालि हो सकते है।

सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में ब्रावो (10 विकेट) के बाद विक्टोरिया के एंड्रयू मैकडोनाल्ड (8 विकेट), विक्टोरिया के ही क्लांइट मैकाय (7 विकेट), न्यू सउथ वेल्स के मोइसेस हेनरिक (7 विकेट) और न्यू साउथ वेल्स के स्टुअर्ट क्लार्क (6 विकेट) का नम्बर आता है।

'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बनने के लिए इस समय दिलचस्प होड चल रही है और जो टीमें खिताबी मुकाबले में पहुँचेगी उनके खिलाड़ियों का इस पुरस्कार पर दावा मजबूत रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi