Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चहल छोटे पैकेट में बड़ा बम

हमें फॉलो करें चहल छोटे पैकेट में बड़ा बम
सेंचुरियन , सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (15:28 IST)
सेंचुरियन। भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें 'छोटे पैकेट में बड़ा बम' बताया है। चहल ने सेंचुरियन में रविवार को हुए दूसरे वनडे में पांच विकेट निकालकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। चहल ने डरबन में हुए पहले मैच में भी दो विकेट निकाले थे।

मैच के बाद धवन ने जीत का जश्न मनाते हुए चहल के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा कि छोटे पैकेट में बड़ा बम, आपने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में लेग स्पिनर ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन से मिल रहे समर्थन को दिया। उन्होंने कहा कि मैं विकेट के लिए खेलता हूं और गेंद को उछाल देता हूं।

मैं जानता हूं कि मेरी गेंद पर छक्का भी पड़ सकता है लेकिन जब आपके कप्तान और टीम आपका हर स्थिति में समर्थन करते हैं तो आपका भरोसा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मैंने आईपीएल में इससे भी अधिक सपाट पिचों पर खेला है। इसलिए मैं बल्लेबाजों की परवाह नहीं करता। यदि आप यह सोचकर खेलेंगे कि आपके सामने बड़ा बल्लेबाज़ है तो आप अपनी ताकत नहीं दिखा सकेंगे।

मैंने आईपीएल में ऐसा कई बार किया है। मैं विकेट निकालने के लिए खेलता हूं और कितने रन पड़ रहे हैं इस पर ध्यान नहीं देता। चहल ने सेंचुरियन में 22 रन पर पांच विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन किया जबकि चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को तीन विकेट मिले।

भारत अब छह मैचों की सीरीज़ में 2-0 से आगे है। उन्होंने कहा कि जब भी कुलदीप और मैं गेंदबाजी करते हैं, हम केवल विकेट के लिये खेलते हैं। हमारा ध्यान मध्य ओवरों में विकेट लेना होता है क्योंकि इन ओवरों में दो-तीन विकेट विपक्षी टीम पर दबाव बना देता है।

चहल इससे पहले भारत ए के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम के साथ यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में बेंगलुरु के मैदान पर खेलने और पिछले दौरे से उन्हें यहां की परिस्थितियों को समझने में काफी मदद मिली है।

युवा गेंदबाज़ ने साथ ही जेपी डुमिनी के विकेट को सबसे खास बताया। उन्होंने कहा कि डुमिनी का विकेट मेरे लिए सबसे अहम रहा क्योंकि वह बाएं हाथ से खेलते हैं। मैंने आईपीएल में भी उनके साथ खेला है और वह आखिरी ओवरों में मैच पलट सकते हैं। इसलिए वह काफी अहम था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीसंत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से मांगा जवाब