Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्ल्ड कप : पूनम के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत

हमें फॉलो करें वर्ल्ड कप : पूनम के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत
ब्रिस्टल , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (22:26 IST)
पूनम राउत : शानदार शतक
ब्रिस्टल। पूनम राउत (106) के शानदार शतक और उनकी कप्तान मिताली राज (69) के साथ दूसरे विकेट के लिये 157 रन की जबरदस्त साझेदारी के बावजूद भारत को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मैच में बुधवार को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी सेमीफाइनल उम्मीदों को गहरा झटका लगा।
 
भारत ने सात विकेट पर 226 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 45.1 ओवर में दो विकेट पर 227 रन बनाकर मैच 29 गेंद शेष रहते समाप्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की छ: मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।
 
दूसरी तरफ भारत की इतने ही मैचों में यह दूसरी हार है और वह तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गया है। भारत के लिए इस हार के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला आखिरी मैच करो या मरो का मुक़ाबला बन
गया है। 
 
पूनम ने 136 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शानदार 106 रन बनाए। 27 वर्षीय पूनम का यह दूसरा वन-डे शतक है। कप्तान मिताली ने 114 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के के सहारे 69 रन बनाए। मिताली अपने अर्द्धशतक के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई। वे इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गईं।
 
स्मृति मंधाना (तीन) का विकेट मात्र नौ रन के स्कोर पर गिरने के बाद पूनम और मिताली ने दूसरे विकेट के लिये 35.1 ओवर में 157 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन इस साझेदारी का फायदा आगे की बल्लेबाज नहीं उठा पाईं और टीम 226 रन तक ही पहुंच पाईं।
 
मिताली 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुईं और उस समय भारत का स्कोर 166 रन था जबकि पूनम अपना शतक पूरा करने के बाद 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौटीं। हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली।
 
वेदा कृष्णामूर्ति खाता खोले बिना आउट हुईं। सुषमा वर्मा ने 6 और झूलन गोस्वामी ने दो रन बनाए। शिखा पांडे सात रन और दीप्ति शर्मा पांच रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 33 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाये और उसने इसके साथ ही मजबूत स्कोर बनाने का मौका भी गंवा दिया।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शट ने 52 रन पर दो विकेट, एलिस पेरी ने 37 रन पर दो विकेट, एश्ले गार्डनर ने 48 रन पर एक विकेट और कस्टर्न बीम्स ने 43 रन पर एक विकेट लिया। भारत को 226 रन पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष चारों बल्लेबाजों ने रन बटोरे। कप्तान मेग लेनिंग और एलिस पैरी ने तीसरे विकेट के लिए 22.4 ओवर में 124 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की।
 
प्लेयर ऑफ द मैच बनीं लेनिंग ने 88 गेंदों पर नाबाद 76 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि पैरी ने 67 गेंदों पर नाबाद 60 रन में आठ चौके लगाए। ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों निकोल बोल्टन ने 36 और बेथ मूनी ने 45 रन बनाए।
 
इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को आठ विकेट से पीटकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 40.3 ओवर में 101 रन पर लुढ़काने के बाद 23.1 ओवर में दो विकेट पर 104 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका 6 मैचों में अपनी चौथी जीत और नौ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिल को संचालन समिति से जोड़ने की सिफारिश