Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में विंडीज ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया

हमें फॉलो करें महिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में विंडीज ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया
, शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (18:36 IST)
कराची। विंडीज की महिला टीम ने शुक्रवार को कराची के साउथैंड क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे ट्वंटी-20 मैच के सुपर ओवर में पाकिस्तान को 17 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए जिसका पीछा करने उतरी विंडीज की टीम भी 6 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी।
 
मैच ड्रॉ होने के बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिए किया गया जिसमें मेहमान टीम ने मेजबान पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। सुपर ओवर में विंडीज की टीम की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉटिन ने 6 गेंद खेलकर 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 18 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के दोनों बल्लेबाज निदा डार और आलिया रियाज सिर्फ 1 रन जोड़कर आउट हो गए। इस जीत के साथ विंडीज ने पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त बना ली है।
 
इससे पहले पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से जावेरिया खान ने 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। कप्तान बिस्माह मरुफ ने सधी हुई पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। इसके अतिरिक्त निदा डार और आलिया रियाज ने नाबाद रहते हुए क्रमश: 25 और 23 रन बनाए जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने विंडीज को 20 ओवरों में 133 रनों का लक्ष्य दिया।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज किसीया नाइट ने 30 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। इसके अलावा डियांड्रॉ डॉटिन ने 24 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शिमेन कैम्पबेल ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 4 शानदार चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।
 
विंडीज की आक्रामक पारी के बाद पाकिस्तान ने मैच में शानदार तरीके से वापसी की। मैच के आखिरी ओवर में पाकिस्तान की गेंदबाज नाशरा संधू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 132 रनों के स्कोर पर रोक दिया। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बर्न्स और हेड के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर