Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली के बिना ही लेना होगा बैजबॉल से लोहा, भारतीय फैंस का सिरदर्द बढ़ा

अगले दो टेस्ट मैचों से भी बाहर रह सकते हैं कोहली, अंतिम मैच में खेलना भी संदिग्ध

हमें फॉलो करें Virat Kohli

WD Sports Desk

, बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (22:30 IST)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोहली व्यक्तिगत कारणों से ही पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उनका धर्मशाला में सात से 11 मार्च तक होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है लेकिन बीसीसीआई अभी इतने आगे के बारे में नहीं सोच रहा है, क्योंकि यह मैच एक महीने बाद शुरू होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में जबकि चौथा मैच 23 से 27 फरवरी के बीच रांची में खेला जाएगा।कोहली के मित्र और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने हाल में अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया था कि भारत का यह दिग्गज बल्लेबाज दूसरी बार पिता बनने वाला है और इसलिए वह इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पा रहे हैं।

बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर PTI (भाषा) से कहा,‘‘बीसीसीआई फिर से स्पष्ट करना चाहता है कि जब भी परिवार के मामलों की बात आती है तो बोर्ड हमेशा क्रिकेटर का साथ देता है तथा विराट कब वापसी करना चाहते हैं यह उनका फैसला होगा। फिलहाल उनके श्रृंखला में खेलने की संभावना नहीं दिख रही है।’’
webdunia

दूसरा बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह के कार्यभार प्रबंधन का है। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 33 ओवर किए थे जिम नौ विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम श्रृंखला में अहम भूमिका निभा सकता है और इसलिए राजकोट में होने वाले मैच में बुमराह को विश्राम देना आसान नहीं होगा। उन्हें हालांकि रांची में होने वाले मैच में विश्राम दिया जा सकता है।

केएल राहुल की तीसरे मैच में वापसी तय है और ऐसे में रजत पाटीदार को बाहर बैठना पड़ेगा जबकि श्रेयस अय्यर को एक और मौका मिलना सुनिश्चित है।

रविंद्र जडेजा भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से अच्छी तरह से उबर रहे हैं लेकिन उनके राजकोट में अपने घरेलू मैदान पर खेलने की संभावना कम है।तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को कार्यभार प्रबंधन के तहत दूसरे टेस्ट मैच में विश्राम दिया गया था और वह तीसरे टेस्ट मैच में वह मुकेश कुमार की जगह अंतिम एकादश में शामिल होंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमेंटेटर स्टार्क ने हार पर कप्तान पत्नी हीली से पूछा सवाल, वीडियो हुआ वायरल