Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'

हमें फॉलो करें विराट कोहली बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'
कोलकाता , रविवार, 3 अप्रैल 2016 (23:49 IST)
कोलकाता। भारत अपनी मेजबानी में आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप का खिताब तो नहीं जीत पाया, लेकिन उसके सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब मिल गया।
वेस्टइंडीज की ईडन गार्डन में इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट से खिताबी जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विराट को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' घोषित किया गया। विराट यह पुरस्कार लेने के लिए मौजूद नहीं थे तो उनकी जगह प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरभ गांगुली ने बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया। 
 
विराट ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में तीन अर्धशतकों सहित कुल 273 रन बनाए जो मुख्य टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन थे। विराट के मुकाबले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री थे लेकिन चयन पैनल ने इस पुरस्कार के लिए विराट को चुना। रूट ने छह मैचों में 249 रन बनाए जबकि बद्री ने छह मैचों में नौ विकेट लिए।
 
वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स को फाइनल में नाबाद 85 रन की मैच विजयी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi