Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिर विराट कोहली क्यों हैं सोशल मीडिया से खफा?

हमें फॉलो करें आखिर विराट कोहली क्यों हैं सोशल मीडिया से खफा?
, सोमवार, 7 मई 2018 (18:23 IST)
नई दिल्ली। फिटनेस के लिए जुनूनी भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि सोशल मीडिया ने जीवन में इस कदर घुसपैठ कर ली है कि वह हमारी फिटनेस को खा रहा है।
 
 
विराट ने स्पोर्ट्स वीयर ब्रांड प्यूमा के साथ किए गए एक राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण में यह बात कही है। इस सर्वेक्षण में एक चिंताजनक बात निकलकर सामने आई है कि पिछले 1 साल में एक तिहाई भारतीयों ने एक बार भी शारीरिक गतिविधि नहीं की है। यहां शारीरिक गतिविधियों से तात्पर्य चलने, दौड़ने, जुम्बा, योग, तैराकी और क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वालीबॉल, हॉकी, स्क्वैश तथा स्थानीय खेल जैसे कबड्डी और खो-खो से है।
 
सर्वेक्षण के तथ्यों पर विराट ने भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह बात चौंकाने वाली है कि पिछले 1 साल में देश के एक तिहाई लोगों ने किसी भी तरह की कोई शारीरिक गतिविधि नहीं की है। जब आप शारीरिक रूप से फिट होते हैं तो आपके अंदर चुनौतियों का सामना करने का उत्साह होता है। इस बात को मैंने खुद भी महसूस किया है इसलिए मैं सक्रिय जीवनशैली जीने में यकीन रखता हूं।
 
तकनीक और सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल पर विराट ने चिंता व्यक्त की और कहा कि तकनीक और सोशल मीडिया को हमारे जीवन में स्वास्थ्य और फिटनेस पर प्राथमिकता मिल रही है। इस बात को बदले जाने की जरूरत है। खेलों को हमारे रोजाना के जीवन में आत्मसात किया जाना चाहिए। जब भी और कहीं पर भी मौका मिले हमें कुछ न कुछ शारीरिक गतिविधि करते रहना चाहिए। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बाहर निकलें और खेलें। इससे तनाव घटेगा और फिट रहने में मदद मिलेगी।
 
सर्वेक्षण में 57 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले 1 साल में कोई खेल नहीं खेला है जबकि 58 फीसदी का कहना है कि वे समय की कमी के कारण कोई खेल नहीं खेल पाते हैं। लेकिन सर्वक्षण से पता चला है कि यही लोग 4 से 5 घंटे सोशल मीडिया, टीवी देखने, फोन पर, निजी बातचीत करने और मैसेज करने पर गुजारते हैं। इस सर्वेक्षण में देश के 18 शहरों में पुरुष और महिला वर्ग में 18 से 40 वर्ष के 3,924 लोगों से बातचीत की गई थी और फिर यह निष्कर्ष निकाला गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक भी टीम नही जीती, जिसने यह किया..