Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Pakistan में जन्मे इस Cricket खिलाड़ी पर देश से धोखाधड़ी करने के आरोप में लगा 5 साल का बैन

हमें फॉलो करें Pakistan में जन्मे इस Cricket खिलाड़ी पर देश से धोखाधड़ी करने के आरोप में लगा 5 साल का बैन

WD Sports Desk

, शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (13:51 IST)
Usman Khan Ban Hindi News : उस्मान खान, जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ, पर यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) ने 5 साल का बैन लगाया है। वे UAE के लिए एक घरेलु खिलाड़ी के रूप में खेलते थे। बैन की वजह उनका कथित तौर पर देश को धोखा देना है। उस्मान 2029 तक UAE में होने वाले ECB के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसमें ILT20 और अबु धाबी टी10 दो बड़े टूर्नामेंट भी शामिल हैं।


दरअसल बात यह थी कि खिलाड़ी का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ था लेकिन मौके न मिलने पर इस खिलाडी ने United Arab Emirates (UAE) के लिए खेलने की कोशिश की और वहां की नागरिकता भी ली। UAE ने इस खिलाड़ी की मदद की और UAE में होने वाली ILT20 और Abu Dhabi T10 में लोकल खिलाड़ी के तौर पर खेलने के मौके भी दिए।


इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) के जिसके कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं, जहां वे सात दूसरे टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 7 मैच में 107.5 की औसत से 430 रन बनाए जिसमे 2 शतक भी शामिल हैं, UAE के लिए घरेलु खिलाड़ी के रूप में इतना अच्छा खेल रहे उस्मान ने गलती यह की कि उन्होंने अपने पाकिस्तान के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की।

उनका धाकड़ प्रदर्शन देख पाकिस्तान ने उन्हे टीम के ट्रेनिंग कैंप के लिए बुलाया और उस्मान ने इसे स्वीकार भी कर लिया जिससे Emirates Cricket Board (ECB) भड़क गया और उन्होंने उस्मान पर 5 साल का BAN लगा दिया। ECB ने उस्मान पर अपने दायित्वों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बोर्ड ने अपने बयान में बताया है कि बोर्ड के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के खिलाफ जाने के कारण उस्मान पर यह बैन लगाया गया है।
 
 
उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा "विस्तृत जांच के बाद, उस्मान को यूएई टीम के लिए खेलने के अपने फैसले के बारे में ईसीबी को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया और अन्य संभावनाओं की तलाश के लिए ईसीबी द्वारा प्रदान किए गए अवसरों और विकास का उपयोग किया गया।"
 
 
 न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम में खेल सकते हैं उस्मान खान  (PAK vs NZ T20 Series)
विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, उस्मान इस महीने के अंत में पांच मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए पाकिस्तान की टी20ई टीम में शामिल होने की कतार में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sania Mirza ने बताया किस तरह रखा उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान