Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

थावरचंद गेहलोत ने दिए ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम को 34 लाख रुपए

हमें फॉलो करें थावरचंद गेहलोत ने दिए ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम को 34 लाख रुपए
, बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (23:01 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित करते हुए बुधवार को कहा कि देश में दिव्यांगों के लिए पांच राष्ट्रीय क्रीड़ा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। गेहलोत ने यहां 17 सदस्‍यीय क्रिकेट टीम को सम्मानित किया और उसे पुरस्कार स्वरूप 34 लाख रुपयों का नकद इनाम दिया।


उन्होंने विजयी क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनांए दीं। इस अवसर पर मंत्रालय में राज्यमंत्री रामदास आठवले तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिव्यांगों के लिए देशभर में पांच राष्ट्रीय क्रीड़ा केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है और राज्य सरकारों से इसके लिए भूमि तथा अन्य सहयोग देने को कहा गया है।

मध्यप्रदेश ने क्रीड़ा केंद्र बनाने के लिए ग्वालियर में जमीन दे दी है, जबकि पंजाब जिरकपुर में तथा आंध्रप्रदेश विशाखापट्टनम में भूमि दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये केंद्र स्थापित करने से पहले विस्तृत अध्ययन किया गया है। विदेशों में स्थापित क्रीड़ा केंद्रों से भी सलाह ली गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच रद्द