Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर कुलदीप 20वें स्थान से छलांग लगाकर सीधे तीसरे स्थान पर पहुंचे

हमें फॉलो करें टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर कुलदीप 20वें स्थान से छलांग लगाकर सीधे तीसरे स्थान  पर पहुंचे
, सोमवार, 26 नवंबर 2018 (16:10 IST)
दुबई। भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में चार विकेट लेने के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ताजा आईसीसी पुरुष ट्वंटी-20 रैंकिंग में 20 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 1-1 से बराबर रही। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ और वह 17 स्थान की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए। जम्पा ने सीरीज में तीन विकेट हासिल किए जिसमें पहले मैच में 22 रन पर दो विकेट का मैच विजयी प्रदर्शन शामिल है। 
 
तीसरे मैच में 36 रन पर चार विकेट लेकर भारत को बराबरी दिलाने वाले और साथ ही मैन ऑफ द मैच बने लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 66 स्थान की छलांग लगाई है और वह 98 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 
 
भारतीय तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने अपना क्रमश : 19वां और 21वां स्थान बरकरार रखा है। मैन ऑफ द सीरीज रहे भारतीय ओपनर शिखर धवन पांच स्थान के सुधार के साथ 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सीरीज में 76 और 41 रन की शानदार पारियां खेलीं। 
 
रोहित शर्मा और लोकेश राहुल दो स्थान गिर कर क्रमश : छठे और नौंवें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि आखिरी मैच में नाबाद 61 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना 14वां स्थान बरकरार रखा है। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतिम टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की जीत की राह में डटे मेंडिस