Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गावस्कर ने 'नागिन डांस' कर मनाया जश्न

हमें फॉलो करें गावस्कर ने 'नागिन डांस' कर मनाया जश्न
, सोमवार, 19 मार्च 2018 (17:17 IST)
कोलंबो। श्रीलंका की ज़मीन पर हुई निदहास ट्रॉफी को जिस बात के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाएगा उसमें दिनेश कार्तिक के आखिरी गेंद पर छक्के के अलावा 'नागिन डांस' है और पूर्व क्रिकेटर तथा कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भी भारत की जीत का जश्न इसी अंदाज़ में मनाया।


बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को आखिरी नॉकआउट मैच में हराकर जब फाइनल में प्रवेश किया था तो अपनी जीत का जश्न नागिन डांस कर ही मनाया था। हालांकि टीम को मैदान पर अपने इस व्यवहार के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी। लेकिन जब खिताबी मुकाबले में भारत ने बंगलादेश को आखिरी गेंद पर सांस रोक देने वाले रोमांचक मैच में चार विकेट से हराया तो भले ही टीम इंडिया ने इसे आम जीत की तरह लिया, लेकिन कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करने से नहीं चूके।

भारत जब बांग्लादेशी टीम के लक्ष्य का पीछा कर रहा था तो 10वें ओवर में रोहित शर्मा की बाउंड्री से परेशान विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों को देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर सीट से उठ खड़े हुये और नागिन डांस करने लगे। आसमानी रंग की कमीज़ पहने गावस्कर ने नागिन की तरह हाथों को ऊपर उठाकर मशहूर नागिन डांस के एक्शन को दोहराया तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे बाकी कमेंटटेर भी हंसने लगे।

पूर्व भारतीय कप्तान ने हालांकि काफी मजाकिया अंदाज़ में ही यह नागिन डांस किया, लेकिन मैच जीतते हुए हार बैठी बांग्लादेशी टीम के प्रशंसकों को यह पसंद नहीं आया और सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनकी काफी आलोचना हुई। हालांकि भारत के साथ श्रीलंकाई प्रशंसकों ने इसका लुत्फ जरूर उठाया, जिन्होंने भारतीय टीम का जमकर समर्थन किया और स्टेडियम में नागिन डांस कर बांग्लादेशी टीम की काफी खिंचाई भी की। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई इंडियंस को मिला गेल की टक्कर का हिटर, जो चौकों से अधिक लगाता है छक्के