Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका ने बांग्लादेश को 192 रनों से करारी शिकस्त देकर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा किया

हमें फॉलो करें श्रीलंका ने बांग्लादेश को 192 रनों से करारी शिकस्त देकर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा किया

WD Sports Desk

, बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (17:00 IST)
Srilanka won SL vs BAN Test Series : श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरू कुमारा के चार विकेट और कामिंडु मेंडिस के तीन विकेटों की बदौलत दूसरे टेस्ट मैच में बंगलादेश को 192 रनों से करारी हरा दी।
 
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में टेस्ट मैच के पांचवें एवं आखिरी दिन बंगलादेश ने सात विकेट पर 268 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया और 50 रन जोड़कर मेजबान टीम ने अपने आखिरी तीन विकेट गवां दिये। कामिंडु मेंडिस ने तैजुल इस्लाम 14 रन को आउट कर बंगलादेश को आठवां झटका दिया। 
 
उसके लाहिरू ने हसन महमूद छह रन और खालिद अहमद दो को आउट कर बंगलादेश की पारी को 318 रन पर समेट दिया। मेहदी हसन मिराज ने बंगलादेश के लिये दूसरे पारी में सबसे अधिक नाबाद 81 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका के लाहिरू कुमारा ने दूसरी पारी में चार विकेट लिये। जबकि कामिंड मेंडिस के खाते में तीन और प्रभात जयसूर्या ने दो विकेट झटके। विश्वा फर्नांडो ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
इससे पहले श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में ओपनर दिमुथ करुणारत्ने चार का विकेट गवां दिया। इसके बाद खालिद अहमद ने तीसरे ओवर में कुसल मेंडिस दो रन को बोल्ड आउट किया। निशान मदुश्का 34 रन बनाकर आउट हुये। दिनेश चांडीमल और कामिंदु मेंडिस नौ-नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका ने सात विकेट पर 157 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। 
पहली पारी के आधार उसने बंगलादेश को 511 रनों के लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में बंगलादेश के बल्लेबाजों ने पिच पर टिकने के प्रयास किया, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे उन्होंने घुटने टेक दिये। मोमिनुल हक 50 रन, लिटन कुमार दास 38 रन, शाकिब अल हसन 36 रन, नजमुल शान्तो 20 रन और ज़ाकिर हसन 19 रन बनाकर आउट हुये। सातवें विकेट के रूप में शहादत हुसैन 15 रन को कामिंडु ने पगबाधा आउट किया।

ALSO READ: पेस तो पेस है यार.... सिर्फ 2 मैचों में इस तेज गेंदबाज ने हिला डाला पूरा क्रिकेट जगत, हर जुबां पर इसी का ही नाम
टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई गेंदबाजों असिथा फर्नांडो के चार विकेट, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और प्रभात जयसूर्या ने दो-दो विकेट चटाते हुए बंगलादेश की पहली पारी को 178 रन पर समेट दिया। उसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। उसकेे बल्लेबाजों की बंगलादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद और खालिद अहमद ने खूब खबर ली और किसी को भी पिच पर टिकने नहीं दिया। हसन महमूद ने 51 रन देकर चार विकेट और खलिद अहमद 29 रन देकर दो विकेट की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मैच पर पकड़ बनाने का प्रयास किया।
 
श्रीलंका ने पहली पारी में कुसल मेंडिस 93 रन, कामिंडु मेंडिस नाबाद 92 रन, दिमुथ करुणारत्ने 86 रन, कप्तान धनंजय डीसिल्वा 70 रन और दिनेश चांदीमल 59 रनों की शानदार परियों के दम पर 531 रन बनाये थे। बंगलादेश ने पहली पारी में जाकिर हसन ने 54 रन, मोमिनुल हक 33 रन, तैजुल इस्लाम 22 और महमुदुल हसन जॉय 21 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 353 रन की बढ़त मिली थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

6.4 करोड़ में खरीदा पेसर बिना 1 मैच खेले हुआ IPL 2024 से बाहर