Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धीमी ओवर गति के लिए दक्षिण अफ्रीका पर लगा जुर्माना

हमें फॉलो करें धीमी ओवर गति के लिए दक्षिण अफ्रीका पर लगा जुर्माना
, गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (00:02 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन में हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिए दक्षिण अफ्रीका पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया है।


आईसीसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया। उन्होंने अपना जूर्म कबूल कर लिया है, इसलिए उनके खिलाफ औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।

आईसीसी मैच रैफरियों के एमिरेट्स एलीट पैनल के क्रिस ब्रॉड ने कप्तान डू प्लेसिस और दक्षिण अफ्रीकी टीम पर यह जुर्माना लगाया, क्योंकि डू प्लेसिस की अगुआई वाली टीम ने मैच में निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके थे। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने डू प्लेसिस पर मैच फीस का 40 प्रतिशत, जबकि उनके खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया।

डु प्लेसिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका अगर 12 महीने के भीतर टेस्ट मैच में दोबारा ओवर गति से जुड़ा उल्लंघन करता है तो इसे डू प्लेसिस का दूसरा अपराध माना जाएगा और उन्हें निलंबन का सामना करना पड़ेगा। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को दूसरे टेस्ट को 135 रनों से जीतकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एनगिडी लुंगी बोले, कोहली का विकेट विशेष...