Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया पर आसान जीत के बाद क्या बोले धवन...

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया पर आसान जीत के बाद क्या बोले धवन...
, रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (10:47 IST)
रांची। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बारिश के बाद डकवर्थ लुईस प्रणाली पर 9 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा ​कि अगर लक्ष्य बड़ा भी होता तो उनकी टीम हासिल कर लेती। 
 
बारिश के कारण ऑस्ट्रेलियाई पारी 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन पर खत्म हो गई। जवाब में भारत को 6 ओवरों (36 गेंदों) में 48 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जो 3 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।
 
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में धवन ने कहा कि हमारे सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन विकेट ऐसा था ​कि इस पर रन बनाना आसान नहीं था। वैसे हम बड़ा लक्ष्य मिलने पर भी जीत जाते। लक्ष्य छोटा होने के कारण ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, यह पूछने पर धवन ने कहा कि मैंने नहीं तो मेरे साथी (विराट कोहली) ने आक्रामक पारी खेली। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि वनडे सीरीज से बाहर रहने के बाद आते ही खेलने का मौका ​मिला। कम लक्ष्य होने के कारण पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी का मौका ही ​नहीं मिला जिन्हें देखने उनके शहर में स्टेडियम में भारी भीड़ जुटी थी। 
 
इस बारे में पूछने पर धवन ने कहा कि 6 ओवरों में कितने लोग बल्लेबाजी कर सकते हैं? धोनी भाई की बल्लेबाजी नहीं देखने से यहां के लोग निराश होंगे लेकिन भारत की जीत की खुशी तो मिली न। पिछले कुछ अर्से में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन के कारण एक समय की ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह अपराजेय होती जा रही है और धवन ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो बहुत उम्दा होगा।
 
उन्होंने कहा कि अगर हम बीते जमाने की ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह कर पाते हैं तो यह अच्छा होगा। उस दिशा में बढ़ रहे हैं और युवा खिलाड़ी परिपक्व हो रहे हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली ने खोला टीम इंडिया की सफलता का राज, बोले...