Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शॉन मार्श की तूफानी पारी, एडिलेड में लगा दी चौकों-छक्कों की झड़ी

हमें फॉलो करें शॉन मार्श की तूफानी पारी, एडिलेड में लगा दी चौकों-छक्कों की झड़ी
एडिलेड , मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (13:01 IST)
एडिलेड। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शतक जमाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 123 गेंदों में 131 रन ठोंक डाले। 
 
मार्श का यह अंतरराष्‍ट्रीय करियर में यह सातवां शतक है ज‍बकि भारत के खिलाफ दूसरी बार उन्होंने इस कारनामें को अंजाम दिया है। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 299 रनों का मजबूत लक्ष्य रख सका तो इसका पूरा श्रेय मार्श को ही जाता है। फरवरी 2018 के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे क्रिकेट में 5 शतक लगे हैं इनमें से 4 शतक शेन मार्श के नाम हैं। 
 
जब यह दिग्गज बल्लेबाज मैदान में आया तब ऑस्ट्रेलियाई टीम 7.4 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। इस स्थिति में उन्होंने उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोंब और मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारियां की।
 
इतना ही नहीं छठे विकेट के लिए मार्श और ग्लेन मैक्सवेल (48) रन के बीच हुई 94 रनों की साझेदारी ने मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अगर मैक्सवेल आउट नहीं होते तो इस मैच में भारत की मुश्किलें बढ़ सकती थी। 
 
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने भी ट्विटर पर शेन मार्श की इस धमाकेदार पारी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां गरमी की वजह से बल्लेबाजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

चित्र सौजन्य : ट्विटर 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेरेना विलियम्स की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में