आफरीदी, गेल, राशिद बिखेरेंगे अफगान लीग में जलवा

Webdunia
नई दिल्ली। शाहिद आफरीदी, क्रिस गेल, राशिद खान, आंद्रे रसेल और ब्रैंडन मैकुलम जैसे दिग्गज खिलाड़ी पांच अक्टूबर से शुरू होने जा रही अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के शुरुआती संस्करण में जलवा बिखेरने उतरेंगे। 

 
इन सभी खिलाड़ियों को ट्वंटी 20 लीग की फ्रेंचाइजियों ने अपना 'आइकन' खिलाड़ी चुना है। अफगान लीग के पहले संस्करण में पांच टीमें पकतिया, काबुल, बल्ख, नांगरहार और कंधार शामिल हैं। सभी फ्रेंचाइजियों की 17 से 20 सदस्यीय टीमें हैं।
 
सभी टीमों ने स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा पांच-पांच विदेशी और एक एसोसिएट खिलाड़ी को रखा जाएगा जिन्हें ड्राफ्ट सिस्टम से चुना जाएगा।

17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े खिलाड़ियों में क्रिस जार्डन, तिषारा परेरा, ल्यूक रोंची, वाएने पार्नेल, कोलिन मुनरो, रवि बोपारा, मिशेल मेक्लेनेगन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद हफीज, बेन कटिंग और वहाब रियाज जैसे चेहरे शामिल हैं। 
 
दूसरी ओर एसोसिएट टीमों में संदीप लामिछाने, कैलम मैकलियोड और रेयान टेन डोएशाटे चर्चित चेहरे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आफरीदी पकतिया टीम के आइकन खिलाड़ी हैं। अफगानिस्तान की नई सनसनी और स्टार स्पिनर राशिद को काबुल टीम का चेहरा बनाया गया है।

इसके अलावा बल्ख टीम के आइकन कैरेबियाई तूफान गेल, नानघरहार के आंद्रे रसेल और कंधार के आइकन खिलाड़ी मैकुलम हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

IPL 2024 में अब तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं MS Dhoni धोनी, 8 मैचों में ठोके हैं 90 रन

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

घरेलू काम से लेकर अंपायरिंग तक, आशुतोष शर्मा ने IPL से पहले किए यह काम

8वीं तक की पढ़ाई, क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं फिर भी बिहार के एक आदमी ने जीते 1.5 करोड़ रूपए

IPL टीम बनाने को लेकर अपने दोस्त की हत्या करने वाले 2 गिरफ्तार

अगला लेख