Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

T20I विश्वकप से पहले कप्तानी से हटाए जाने पर से निराश हुए शाहीन शाह अफरीदी

हमें फॉलो करें Shaheen Afridi

WD Sports Desk

, सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (15:33 IST)
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट और टी20 कप्तान के रूप में उनके भविष्य से संबंधित चर्चाओं में शामिल नहीं किये जाने से निराश थे बाबर आजम को सफेद गेंद का कप्तान बनाने के बाद शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद कह दिया।
शाहीन के करीबी सूत्र ने कहा कि यह गेंदबाज इस बात से नाराज थे कि जहां तक कप्तानी या कोचों की नियुक्ति का सवाल है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने एक बार भी उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं की है।

इस सूत्र ने कहा, ‘‘शाहीन राष्ट्रीय टी20 टीम का कप्तान है तो उसका निराश होना लाजमी है। उसे उम्मीद थी कि अगर बोर्ड और चयनकर्ता उन्हें हटाना भी चाहते हैं तो उन्हें इसके पीछे के कारणों के बारे में सूचित करना चाहिए और उन्हें हर चीज के बारे में जानकारी देनी चाहिए। ’’

सूत्र ने कहा कि शाहीन इस बात से भी निराश थे कि जब पीसीबी प्रमुख ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बाबर आजम से इस हफ्ते टी20 विश्व कप, कोचों की नियुक्ति और कप्तानी के बारे में चर्चा की थी तो उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mumbai Indians के फैन्स ने की 63 के बुजुर्ग CSK फैन की पीट पीटकर हत्या