Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल : गेंदबाजों ने दिलाई दिल्ली को वापसी

हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल : गेंदबाजों ने दिलाई दिल्ली को वापसी
, रविवार, 17 दिसंबर 2017 (19:39 IST)
पुणे। दिल्ली ने गेंदबाजों की बदौलत जोरदार वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन आज यहां बंगाल को सात विकेट पर 269 रन ही बनाने दिए।


बंगाल की टीम एक समय तीन विकेट पर 200 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी लेकिन दिल्ली ने नवदीप सैनी (45 रन पर दो विकेट), मनन शर्मा (37 रन पर दो विकेट), विकास टोकस (50 रन पर एक विकेट), कुलवंत खेजरोलिया (57 रन पर एक विकेट) और विकास मिश्रा (59 रन पर एक विकेट) की बदौलत मजबूत वापसी की।

दिन का खेल खत्म होने पर श्रीवत्स गोस्वामी 19 जबकि आमिर गनी चार रन बनाकर खेल रहे थे। बंगाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन सैनी ने क्वार्टर फाइनल में गुजरात के खिलाफ दो शतक जड़ने वाले अभिमन्यु ईश्वरन (4) को चौथे ओवर में ही पगबाधा कर दिया।

बाएं हाथ के स्पिनर मिश्रा ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन (36) को अपनी ही गेंद पर लपककर बंगाल का स्कोर दो विकेट पर 54 रन किया। सुदीप चटर्जी (83) और ऋतिक चटर्जी (47) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी करके पारी को संभालने की कोशिश की।

टोकस ने ऋतिक को पगबाधा करके इस साझेदरी को तोड़ा। उन्होंने 85 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे। सुदीप ने इसके बाद कप्तान मनोज तिवारी (30) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया।

बाएं हाथ के स्पिनर मनन ने तिवारी को हिम्मत सिंह के हाथों कैच कराकर बंगाल को चौथा झटका दिया और फिर सुदीप को स्थानापन्न खिलाड़ी उन्मुक्त चंद के हाथों कैच कराके विरोधी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 209 रन किया। सुदीप ने 162 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके जड़े।

सैनी ने इसके बाद अनुस्तुप मजूमदार (32) जबकि खेजरोलिया ने दिन के अंतिम ओवर में बी अमित (9) को पैवेलियन भेजकर दिल्ली की पलड़ा भारी रखा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उपुल थरंगा ने 2017 में 1000 रन पूरे किए