Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में दिल्ली को खलेगी गंभीर के अनुभव की कमी

हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में दिल्ली को खलेगी गंभीर के अनुभव की कमी
, गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (19:00 IST)
तिरूवनंतपुरम। परेशानियों से जूझ रही दिल्ली का सामना शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में केरल से होगा जिसमें दोनों टीमों के लिए काफी कुछ दांव पर लगा होगा।
 
 
पिछले साल की उप विजेता दिल्ली को इस सत्र में काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है और उसके चार मैचों में सात अंक हैं। टीम अभी तक एक भी मैच अपने नाम नहीं कर सकी है और अब उसका सामना केरल से है जो तमिलनाडु से मिली हार के बाद वापसी करने का लक्ष्य बनाए है। 
 
दिल्ली को अपने अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर की कमी खलेगी जिन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ पिछले ड्रॉ मुकाबले में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिसमें उन्होंने यादगार पारी खेली थी। 
 
केरल ने अब तक दो मैच जीते हैं और टीम 13 अंक लेकर मध्य प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है। आल राउंडर जलज सक्सेना के लाजवाब प्रदर्शन से ईडन गार्डन्स पर बंगाल को पस्त करने के बाद टीम चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ काफी लचर नजर आई। 
 
कप्तान सचिन बेबी अपने खिलाड़ियों से तमिलनाडु से मिली हार को भुलाकर घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। तेज गेंदबाज बासिल थम्पी और संदीप वारियर ने अच्छा प्रदर्शन किया है, विशेषकर तमिलनाडु के खिलाफ। 
 
केरल की टीम नाकआउट में अपना दावा मजबूत करने के लिए जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दिल्ली के लिए भी यह मैच अहम है और आंध्र के खिलाफ शतक से चूकने वाले कप्तान ध्रुव शोरे भी बेहतर करने के साथ अन्य सभी से भी इसमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। साथ ही अगर टीम को जीत दर्ज करनी है तो गेंदबाजों को भी सुधार करना होगा। 
 
चार और मैच होने हैं, दिल्ली की टीम ग्रुप में अपने स्थान से खुश नही है और वह नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद के तहत बचे हुए सभी मैच अपने नाम करना चाहेगी। उन्हें केरल के खिलाफ मुकाबले से ही चीजें अपने हक में करने का लक्ष्य बनाना होगा। 
 
दिल्ली को हालांकि गंभीर के अनुभव की कमी खलेगी लेकिन युवा दलाल और शोरे को बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी। नियमित कप्तान नितीश राणा और हिम्मत सिंह की अनुपस्थति में दिल्ली के लिए चीजें मुश्किल होंगी जो श्रीलंका में एमर्जिंग नेशन्स कप में खेल रहे हैं। 
 
टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी नहीं है जो न्यूजीलैंड में भारत ए टीम के साथ हैं। उनके केरल मैच के लिए टीम से जुड़ने की उम्मीद है। वहीं मोहाली में तमिलनाडु (11) का सामना पंजाब (09) से होगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टखने की चोट से अब तक उबर नहीं सके पृथ्वी, पर्थ टेस्ट से भी बाहर