Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FC Cricket के इतिहास में 78 साल में पहली बार नंबर 10 और नंबर 11 ने लगाया शतक

Ranji Trophy : बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी की बढत के आधार पर मुंबई रणजी सेमीफाइनल में

हमें फॉलो करें FC Cricket के इतिहास में 78 साल में पहली बार नंबर 10 और नंबर 11 ने लगाया शतक

WD Sports Desk

, मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (18:52 IST)
Ranji Trophy Mumbai Semi Final :  पुछल्ले बल्लेबाज तनुष कोटियान (Tanush Kotian) और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने शतक जमाने के साथ दोहरी शतकीय साझेदारी की लेकिन मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी की मामूली बढत के आधार पर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाई।
 
क्वार्टर फाइनल मैच पांचवें दिन ड्रॉ पर छूटा। मुंबई को पहली पारी की बढत के आधार पर सेमीफाइनल में जगह मिली।
 
अब उसका सामना तमिलनाडु से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ की टक्कर मध्य प्रदेश से होगी।
 
मुंबई को पहली पारी में 36 रन की बढत मिली थी जब उसके 384 रन के जवाब में बड़ौदा की टीम 348 रन पर आउट हो गई थी।
 
जीत के लिये आखिरी दिन 606 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने चाय तक तीन विकेट पर 121 रन बना लिये थे जब खेल खत्म कर दिया गया । मुशीर खान को पहली पारी के नाबाद 203 रन के दम पर प्लेयर आफ द मैच चुना गया ।

मुंबई ने आखिरी दिन नौ विकेट पर 379 रन से आगे खेलना शुरू किया था जब कोटियान 32 और देशपांडे 23 रन पर खेल रहे थे ।
 
दोनों ने दसवें विकेट के लिये 240 गेंद में 232 रन जोड़े । दोनों दसवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का अजय शर्मा और मनिंदर सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से एक रन पीछे रह गए ।
 
कोटियान 129 गेंद में 120 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि देशपांडे ने 129 गेंद में 123 रन बनाये । (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI की चेतावनी का असर, श्रेयस अय्यर मुंबई की रणजी टीम में शामिल