Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुप्टिल के लगातार दूसरे शतक से न्यूजीलैंड ने ली 2-0 की अपराजेय बढ़त

हमें फॉलो करें गुप्टिल के लगातार दूसरे शतक से न्यूजीलैंड ने ली 2-0 की अपराजेय बढ़त
, शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 (18:55 IST)
क्राइस्टचर्च। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ओपनर मार्टिन गुप्टिल (118) के लगातार दूसरे शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में शनिवार को 8 विकेट से पीटकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
 
बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवरों में 226 रनों पर ढेर हो गई जबकि न्यूजीलैंड ने 36.1 ओवरों में 2 विकेट पर 229 रन ठोंककर एकतरफा जीत हासिल कर ली। गुप्टिल ने मात्र 88 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 118 रनों की मैच विजयी जारी खेली जिसके लिए उन्हें लगातार दूसरे मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।
 
गुप्टिल ने नेपियर में पहले वनडे में नाबाद 117 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से जीत दिलाई थी और दूसरे वनडे में भी उन्होंने 118 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से जीत दिलाई। दिलचस्प तथ्य यह रहा कि गुप्टिल ने अपना 16वां वनडे शतक 16 फरवरी को बनाया। गुप्टिल को भारत के खिलाफ हाल की सीरीज में लगातार संघर्ष करना पड़ा था और भारत के खिलाफ 4 वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 15 रन रहा था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने लगातार 2 शतक बना डाले हैं।
 
गुप्टिल ने हेनरी निकोल्स के साथ पहले विकेट के लिए 45 और कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 65) के साथ दूसरे विकेट के लिए 143 रन जोड़े। निकोल्स ने 23 गेंदों में 14 और विलियम्सन ने 86 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। रॉस टेलर ने 20 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।
 
इससे पहले बांग्लादेश की पारी में मोहम्मद मिथुन ने 57, शब्बीर रहमान ने 43, मुश्फिकुर रहीम ने 24 और सौम्या सरकार ने 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से लोकी फर्ग्युसन ने 43 रनों पर 3 विकेट, टॉड एस्टल ने 52 रनों पर 2 विकेट और जेम्स नीशम ने 21 रनों पर 2 विकेट लिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pulwama attack : पुलवामा के वीर शहीदों के सम्मान में विराट कोहली ने किया यह काम...