Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुणे का विकेट खराब नहीं था : मुरली विजय

हमें फॉलो करें पुणे का विकेट खराब नहीं था : मुरली विजय
, बुधवार, 1 मार्च 2017 (18:45 IST)
बेंगलुरु। भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय पुणे के विकेट को खराब करार देने वाले  आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के राय से सहमत नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वहां की पिच को  चुनौतीपूर्ण कहा जा सकता है। इस टर्न लेने वाले विकेट पर भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाए  और ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला का यह पहला टेस्ट मैच 333 रन के विशाल अंतर से जीता। 
विजय ने शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व संवाददाताओं से कहा कि पुणे का  विकेट खराब नहीं था। यह पहली गेंद से ही चुनौतीपूर्ण विकेट था। एक क्रिकेटर होने के नाते  हमें सपाट विकेट पर खेलने के बजाय कभी इस तरह के विकेट पर भी खेलना चाहिए। असल  में ऐसे विकेट पर खेलना अच्छा रहता है जिसमें आपके जज्बे और तकनीक की परख हो।
 
पुणे टेस्ट मैच 3 दिन के अंदर समाप्त हो गया और ब्रॉड ने पिच को नकारात्मक रिपोर्ट दी।  अब दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व पिच सबसे अधिक चर्चा का विषय बन गई है। विजय को उम्मीद है  कि चिन्नास्वामी स्टेडियम का विकेट अच्छा होगा लेकिन निजी तौर पर वे इसको लेकर परेशान  नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मैं खुले दिमाग के साथ क्रीज पर उतरता हूं और पिच की स्थिति के अनुसार  खुद को ढालने की कोशिश करता हूं। पुणे में भारतीय टीम ने आसानी से घुटने टेके। इस बारे  में विजय ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पहली पारी के खराब  प्रदर्शन के कारण काफी रन से पिछड़ने से टीम को नुकसान हुआ। 
 
उन्होंने कहा कि यह मेरी निजी राय है कि गेंदबाजों ने (ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 260 रन  पर रोककर) अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी में काफी रनों से पिछड़ने के बाद वापसी करना  मुश्किल था। हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मार्टिन गुप्टिल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका