Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्टार्क भारत दौरे से बाहर, मार्श और सिडल भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं

हमें फॉलो करें स्टार्क भारत दौरे से बाहर, मार्श और सिडल भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं
, गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (15:43 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के कारण आगामी भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर रहेंगे जबकि हरफनमौला मिशेल मार्श को 24 फरवरी से शुरू हो रही दो टी20 और पांच वनडे मैचों की श्रृंखला से बाहर रखा गया है। 


 
पिछले महीने भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खेलने वाली 16 सदस्यीय टीम में से 11 खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टेस्ट श्रृंखला में हराया जबकि टी20 श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही थी। स्टार्क को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी जिससे उनके कंधे, बाजू और छाती में खिंचाव है। 
 
राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने एक बयान में कहा, स्कैन के बाद पता चला है कि उसकी चोट गंभीर है और वह भारत दौरे पर नहीं जा सकेगा। वह मार्च में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेल सकता है। 
 
कमर की चोट के जूझ रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टीम में नहीं है। भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में वापसी करने वाले पीटर सिडल को भी नहीं चुना गया है। आरोन फिंच टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। पहला मैच वाइजेग में 24 फरवरी को और दूसरा बेंगलुरु में 27 फरवरी को खेला जाएगा। 
 
वनडे मैच हैदराबाद (दो मार्च), नागपुर (पांच मार्च), रांची (आठ मार्च), मोहाली (10 मार्च) और दिल्ली (13 मार्च) को खेले जाएंगे। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम : आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एलेक्स कारे, जासन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंडस्कांब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शान मॉर्श, ग्लेन मैक्सवेल, जोय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टोन टर्नर, एडम जाम्पा। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के युवा तुर्कों को दिखाना होगा दम