Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चोटिल वॉशिंगटन और बुमराह की जगह कृणाल और चाहर टीम इंडिया में शामिल

हमें फॉलो करें चोटिल वॉशिंगटन और बुमराह की जगह कृणाल और चाहर टीम इंडिया में शामिल
नई दिल्ली , रविवार, 1 जुलाई 2018 (18:54 IST)
नई दिल्ली। ऑलराउंडर कृणाल पंड्या और मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से मैनचेस्टर में शुरू होने वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए चोटिल वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
 
कृणाल और दीपक को केवल टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में लिया गया है जबकि 12 जुलाई से नाटिंघम में शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए वॉशिंगटन की जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। कृणाल और उनके भाई हार्दिक भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली भाइयों की तीसरी जोड़ी होगी। उनसे पहले मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ तथा पठान बंधु इरफान और यूसुफ भारत की तरफ से खेल चुके हैं।
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने बयान में कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए वॉशिंगटन सुंदर की जगह कृणाल पंड्या को भारतीय टी-20 टीम में तथा अक्षर पटेल को वनडे टीम में चुना है।
 
सुंदर दाहिने टखने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए। वे डब्लिन में मलाहाइड में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। बुमराह के बाएं अंगूठे में चोट लगी है और वे इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस बीच चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को 4 दिवसीय मैचों के लिए भारत 'ए' टीम में शामिल किया है। वे अभी सीमित ओवरों के मैचों के लिए टीम में हैं।
 
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारत की टीम : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।
 
चार दिवसीय मैचों के लिए भारत 'ए' टीम : करुण नायर (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), आर. समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, अंकित बावने, विजय शंकर, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, रजनीश गुरबानी, ऋषभ पंत। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : मैसी-रोनाल्डो के हश्र से सतर्क रहना होगा नेमार और ब्राजील को