Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुलदीप, शाहबाज ने झटके विकेट, ऑस्ट्रेलिया 'ए' के 290/6

हमें फॉलो करें कुलदीप, शाहबाज ने झटके विकेट, ऑस्ट्रेलिया 'ए' के 290/6
, शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (18:26 IST)
बेंगलुरु। 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव और स्पिनर शाहबाज नदीम के 2-2 विकेट की बदौलत भारत 'ए' टीम ने शनिवार से यहां शुरू हुए दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 'ए' की पहली पारी में 290 रनों पर 6 विकेट झटक लिए।
 
 
मिशेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 90 ओवर में 290 रन पर 6 विकेट बना लिए। ऑस्ट्रेलिया की पारी में कुरतिस पैटर्सन ने 48 रन, ट्रेविस हैड ने 68 रन और कप्तान मार्श ने नाबाद 86 और माइकल नासेर ने नाबाद 44 रन की अहम पारियां खेलीं।
 
ओपनर मैट रेनशॉ को रजनीश गुरबानी ने 0 पर आउट कर भारत 'ए' को पहला विकेट दिलाया लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पैटर्सन और हैड ने 92 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभाला। हालांकि नदीम ने पैटर्सन को बोल्ड कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया। पैटर्सन ने 71 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए।
 
विकेटकीपर पीटर हैंड्सकोंब को भी नदीम ने मात्र 8 के स्कोर पर आउट किया और ऑस्ट्रेलिया ने 125 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया। इसके 11 रन बाद ही हैड को 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप ने स्टम्प्स कराकर चौथा विकेट भी निकाल दिया। हैड ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाकर अर्द्धशतक बनाया।
 
कप्तान मार्श ने हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभाला और 151 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाकर 86 रन की पारी खेली और क्रीज से नाबाद लौटे। मार्नस लाबुसचांगे को कुलदीप ने चाहर के हाथों कैच कराकर मैच में अपना दूसरा और ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट निकाला जबकि एश्टन एगर (22) को गौतम ने दिन के आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट किया।
 
मार्श (नाबाद 86) और माइकल नासेर (नाबाद 44) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभी 4 विकेट शेष हैं। भारत 'ए' के लिए कुलदीप और नदीम ने 68 और क्रमश: 64 रन देकर 2-2 विकेट लिए। गौतम और गुरबानी को 1-1 विकेट हाथ लगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवा ओलंपिक में बांग्लादेश-ऑस्ट्रिया से भिड़ेंगी भारत की हॉकी टीमें