Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जोस बटलर को संपूर्ण खिलाड़ी की तरह ही टीम में जगह मिलनी चाहिए : वॉर्न

हमें फॉलो करें जोस बटलर को संपूर्ण खिलाड़ी की तरह ही टीम में जगह मिलनी चाहिए : वॉर्न
, सोमवार, 10 अगस्त 2020 (16:59 IST)
मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ‘संपूर्ण खिलाड़ी’ की तरह हैं, जिन्हे इंग्लैंड की टेस्ट टीम में नियमित तौर पर जगह मिलनी चाहिए। 
 
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब विकेटकीपिंग के कारण बटलर की काफी आलोचना हुई थी लेकिन 29 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में मुश्किल समय में 75 रन बनाने के अलावा क्रिस वोक्स के साथ छठे विकेट की 139 साझेदारी कर टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी। 
 
उन्होंने यह साझेदारी उस वक्त की जब जीत के लिए 277 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 117 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। वॉर्न से कहा, ‘उसे हमेशा टीम में होना चाहिए। जोस एक बहुत अच्छा और विश्वसनीय कीपर है, लेकिन कभी-कभार, आपके बुरे दिन होते हैं और वहां स्थिति इतनी आसान भी नहीं थी।’ 
 
इस महान खिलाड़ी ने कहा, ‘उसे अपनी क्षमताओं खासकर बल्लेबाजी के कारण हमेशा आपकी टीम में होना चाहिए। उसकी विकेटकीपिंग भी ठीक है, वह शांत रहता है और उसमें टीम का नेतृत्व करने वाले गुण हैं। वह संपूर्ण खिलाड़ी की तरह है।’ बटलर की बल्लेबाजी से प्रभावित वॉर्न ने कहा, ‘बटलर को खुद पर भरोसा था कि वह टीम को मुश्किल परिस्थित से बाहर निकाल सकते हैं और उनकी इस बात ने मुझे काफी प्रभावित किया।’ 
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने सीमित ओवरों के प्रारूप की तरह बल्लेबाजी की, जिसमें उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह लय हासिल करने के बारे में था और जोस एकदिवसीय मुकाबले की तरह खेले। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले भी देखा है जब वह इस तरह खेलते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टार्क ने IPL 2018 में नहीं खेल पाने के मामले में बीमा कंपनी से समझौता किया