Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए स्टोक्स, विंस इंग्लिश टीम में

हमें फॉलो करें त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए स्टोक्स, विंस इंग्लिश टीम में
, सोमवार, 8 जनवरी 2018 (20:35 IST)
सिडनी। जेम्स विंस और नाइट क्लब विवाद में फंसे बेन स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली ट्वंटी 20 त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। विंस ने सोमवार को संपन्न हुई एशेज़ सीरीज़ में 26.88 के औसत से 242 रन बनाए थे हालांकि सीरीज़ में अच्छी शुरुआत के बाद वह लड़खड़ा गए थे, जिसे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-4 से गंवा दिया।


विंस के अलावा स्टोक्स का नाम भी इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनका सीरीज़ में खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि उन्हें सितंबर में नाइट क्लब विवाद मामले में क्या सज़ा मिलती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज़ सीरीज़ में खराब फार्म में रहे ऑलराउंडर मोइन अली तथा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को टूर्नामेंट से आराम दिया गया है जो सिडनी में तीन फरवरी से शुरू होगा जबकि इसका आखिरी मैच ऑकलैंड में 21 फरवरी को खेला जाएगा।

टेस्ट कप्तान जो रूट और डेविड मलान के अलावा तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड तथा बल्लेबाज़ जेम्स विंस को भी टीम में जगह दी गई है जबकि सितंबर में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इंग्लैंड की ट्वंटी 20 टीम से बाहर रहे सैम बिलिंग की भी वापसी हुई है। नाइट क्लब के बाहर झगड़ा करने के कारण इंग्लैंड की एशेज़ टीम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर रहे ऑलराउंडर स्टोक्स को भी त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनके खेलने पर अंतिम निर्णय क्राउन प्रोसेक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के निर्णय पर निर्भर होगा।

इंग्लैंड अपनी त्रिकोणीय सीरीज़ की शुरूआत होबार्ट में सात फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। टीम इस प्रकार है- इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरान, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जार्डन, डेविड मलान, लियाम प्लेंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, डेविड विली और मार्क वुड।
(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशेज हारने से टीम में बदलाव की जरुरत नहीं : एंडसरन