Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में जन्मे इसराइल के क्रिकेट प्रमुख ने बीसीसीआई का मांगा समर्थन

हमें फॉलो करें भारत में जन्मे इसराइल के क्रिकेट प्रमुख ने बीसीसीआई का मांगा समर्थन
, सोमवार, 12 नवंबर 2018 (18:38 IST)
येरुशलम। मुंबई में जन्मे इसराइल क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जोसेफ टाल ने इस पश्चिम एशियाई देश में क्रिकेट की मौजूदा प्रतिभा को निखारने के लिए भारत की मदद मांगी है। जोसेफ का परिवार 1960 के दशक में इसराइल जाकर बस गया था, जब वे 16 बरस के थे।


जोसेफ ने कहा, इसराइल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इसराइल की लीग में भारतीय मूल के कई युवा खिलाड़ी खेलते हैं। इनमें से अधिकांश भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखकर बड़े हुए हैं और उन्होंने भारत को करीब से खेलते हुए देखा है।

उन्होंने कहा, अतीत में भी बीसीसीआई की मदद से हमारे खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू करने का प्रयास हुआ। हम इन प्रयासों को दोबारा शुरू करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हमारी युवा प्रतिभा को निखारने में मदद के लिए बीसीसीआई का समर्थन मिलता है या नहीं।

इसराइल की लीग में 18 टीमें दो स्तर पर हिस्सा लेती हैं। जोसेफ इसमें बदलाव चाहते हैं और नया कार्यक्रम शुरू करना चाहते है जिससे कि क्रिकेट स्कूलों तक पहुंचे और विभिन्न मूल के बच्चे खेल से जुड़ें।

आईसीए 1974 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का एसोसिएट सदस्य है और यूरोपीय क्रिकेट परिषद का संस्थापक सदस्य है। इसराइल की टीम ईसीसी टूर्नामेंटों में हिस्सा लेती है लेकिन पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड ने दी अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनु‍मति