Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL का दसवां संस्करण भारत से बाहर होगा!

हमें फॉलो करें IPL का दसवां संस्करण भारत से बाहर होगा!
, गुरुवार, 21 अप्रैल 2016 (19:13 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां संस्करण भारत के बजाय विदेश में आयोजित किया जा सकता है। अगला आईपीएल भारत में हो या भारत से बाहर किया जाए, इस बारे में अंतिम फैसला आईपीएल की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में लिया जाएगा।
असल में आईपीएल को लेकर इस बार जो विवाद हुआ है, वह कोई नया नहीं है। महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में पानी की भीषण किल्लत के मद्देनजर आईपीएल के मैच प्रभावित हुए और उनके स्थान बदलने पड़े। 
 
महाराष्ट्र के तीन शहरों मुंबई, नागपुर और पुणे को आईपीएल के कुल 20 मैचों की मेजबानी करनी थी लेकिन वह पुणे में 1 मई को होने वाले मैच समेत 8 मैच ही संयोजित कर पाएगा। महाराष्ट्र में पानी के संकट को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को आदेश दिए थे कि वे मैचों के वेन्यू को बदल दें। 
 
यह पहला अवसर नहीं है जब आईपीएल विवादों में रहा है। कभी मैच फिक्सिंग तो कभी स्पॉट फिक्सिंग के कारण इसने विवादों को जन्म दिया ही है, 2009 में देश में हुए लोकसभा चुनाव के वक्त भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिल पाने की वजह से इसे दक्षिण अफ्रीका में जाकर आयोजित किया गया था। तब आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी हुआ करते थे।
 
आईपीएल के नौवें संस्करण में कुल 65 मैच खेले जाने हैं। इसका फाइनल 29 मई और उससे पहले प्लेऑफ मैचों का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना था लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद आईपीएल की संचालन समिति ने तय किया कि फाइनल मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
 
आईपीएल के मसाला क्रिकेट में दबे-छुपे जमकर सट्‍टेबाजी होती है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद सटोरिए अपना दांव खेलने से बाज नहीं आते। यदि विदेश में आईपीएल का आयोजन होता है तो इससे सबसे ज्यादा सट्‍टेबाज खुश होंगे क्योंकि विदेशों में सट्‍टेबाजी पर बैन नहीं है। बहरहाल, आईपीएल देश में होगा या विदेश में, इसका फैसला आईपीएल की संचालन समिति में ही होगा। यदि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों का दबाव रहा तो कोई आश्चर्य नहीं कि उसे किसी दूसरे देश में आईपीएल होता दिखाई देगा। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi