Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दो टेस्ट मैच हारने के बाद हरभजन ने कोच रवि शास्त्री पर साधा निशाना

हमें फॉलो करें दो टेस्ट मैच हारने के बाद हरभजन ने कोच रवि शास्त्री पर साधा निशाना
, गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (12:25 IST)
भारत और इंग्लैंड बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय टीम पांच टेस्ट मैच सीरीज़ में 0-2 से पिछे चल रही है। ऐसे में हरभजन सिंह ने कोच रवि शास्त्री पर निशाना साधा है। हरभजन ने कहा कि शास्त्री को इस मुद्दे पर बोलना ही होगा चूंकि हार की जिम्मेदारी उनकी भी बनती है।
 
 
हरभजन ने कोच रवि शास्त्री की टीम में भूमिका को लेकर कई अहम सवाल उठाए हैं। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले कहा था कि, इंग्लैंड की पिच और कंडीशंस का टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारे लिए कोई दूसरी राह नहीं है, हर गेम को हम घरेलू गेम की तरह लेंगे, क्योंकि हम विरोधी को नहीं, पिच को खेलेंगे। 
 
हरभजन ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि शास्त्री को आज नहीं तो कल सामने आकर बोलना होगा। बतौर टीम इंडिया के कोच वो सभी को जवाबदेह हैं। अगर भारत यह सीरीज हारता है तो उन्हें अपने बोले हुए शब्दों को भूलकर ये मानना होगा कि हालातों का बहुत असर होता है।
 
भज्जी ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने लड़ने की कोई कोशिश भी नहीं की। टीम से जीतने की इच्छा भी गायब दिखी और खिलाड़ियों ने विरोधी के सामने कोई चुनौती प्रस्तुत ही नहीं की। यह सबसे निराशाजनक है।
 
वहीं मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में भज्जी ने हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि हार्दिक ऑलराउंडर के टैग के हकदार नहीं है। हार्दिक इस सीरीज में बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों से ही प्रभावित करने में असफल रहे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुंबले, अजहर के लिए पिता तुल्य थे वाडेकर, तेंदुलकर पर रहा गहरा प्रभाव