Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैदराबाद टेस्ट में रोस्टन चेस शतक के करीब, वेस्टइंडीज 295/7

हमें फॉलो करें हैदराबाद टेस्ट में रोस्टन चेस शतक के करीब, वेस्टइंडीज 295/7
हैदराबाद , शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (16:20 IST)
हैदराबाद। वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच से जुड़ी हर जानकारी...
 


पहले दिन का खेल समाप्त 
95 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 295/7
रोस्टन चेस 98 और देवेन्‍द्र बिशू 2 रन पर क्रीज पर 
93 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 287/7
रोस्टन चेस 92 और देवेन्‍द्र बिशू 0 पर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा, 
जेसन होल्डर 52 रन बनाकर आउट
90 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 286/7
रोस्टन चेस 91 और देवेन्‍द्र बिशू 0 पर क्रीज पर

86 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 272/6
रोस्टन चेस 85 और जेसन होल्डर 44 रन पर क्रीज पर

83 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 261/6
रोस्टन चेस 77 और जेसन होल्डर 42 रन पर क्रीज पर

79 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 247/6
रोस्टन चेस 68 और जेसन होल्डर 37 रन पर क्रीज पर

74 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 225/6
रोस्टन चेस 66 और जेसन होल्डर 21 रन पर क्रीज पर

68 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 211/6
रोस्टन चेस 58 और जेसन होल्डर 16 रन पर क्रीज पर 

चाय काल तक टेस्ट मैच की स्थिति
65 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 197/6
रोस्टन चेस 50 और जेसन होल्डर 10 रन पर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा
शेन डॉवरिच 30 रन बनाकर आउट
59.3 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 182/6
रोस्टन चेस 46 और जेसन होल्डर 0 रन पर क्रीज पर

58 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 175/5
रोस्टन चेस 45 और शेन डॉवरिच 24 रन पर क्रीज पर

48 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 150/5
रोस्टन चेस 31 और शेन डॉवरिच 13 रन पर क्रीज पर 

44 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 132/5
रोस्टन चेस 20 और शेन डॉवरिच 6 रन पर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा 
सुनील अंबार्स 18 रन बनाकर आउट
38.5 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 113/5
रोस्टन चेस 7 रन पर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा 
शिमरेन हेमीमीर 12 रन बनाकर आउट
34.1 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 92/4
सुनील अंबार्स 4 और रोस्टन चेस 0 पर क्रीज पर

भोजनकाल तक टेस्ट मैच की स्थिती 
वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा 
शाई होप 36 रन बनाकर आउट
31.3 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 86/3
शिमरेन हेमीमीर 10 रन पर क्रीज पर 

27 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 62/2
शाई होप 18 और शिमरेन हेमीमीर 6 पर क्रीज पर 

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा 
क्रेग ब्रेथवेट 14 रन बनाकर आउट
22.5 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 52/2
शाई होप 14 और शिमरेन हेमीमीर 0 पर क्रीज पर

18 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 45/1
क्रेग ब्रेथवेट 13 और शाई होप 8 पर क्रीज पर 

15 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 40/1
क्रेग ब्रेथवेट 12 और शाई होप 6 पर क्रीज पर

वेस्टइं‍डीज का पहला विकेट गिरा 
किरोन पॉवेल 22 रन बनाकर आउट
11.1 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 32/1
क्रेग ब्रेथवेट 10 और शाई होप 0 पर क्रीज पर

6 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 26/0
क्रेग ब्रेथवेट 10 और किरोन पॉवेल 16 रन बनाकर क्रीज पर

* टीम इंडिया ने इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया है। उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है। 
* वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। कीमो पॉल और शर्मन लेविस के स्थान पर जैसन होल्डर और जोमेल वैरिकन को टीम में लिया है।  
* भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट पारी और 272 रनों से जीता था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T-20 मैच में नेपाल ने सिर्फ 11 गेंदों में चीन को दी पटकनी