Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाईवोल्टेज मुकाबला : पाकिस्तान के सामने दहाड़ेंगे ‘भारतीय शेर’

हमें फॉलो करें हाईवोल्टेज मुकाबला : पाकिस्तान के सामने दहाड़ेंगे ‘भारतीय शेर’
, शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016 (16:22 IST)
ढाका। सड़कों पर सन्नाटा, मैदान पर प्रशंकों में पागलपन तक जुनून, टीवी स्क्रीन से चिपके लोग और माहौल में एक अजब-सी घबराहट, ऐसा ही कुछ शनिवार को एक बार फिर होगा जब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें बांग्लादेश में एशिया कप मुकाबले के लिए हाईवोल्टेज मुकाबले में आमने सामने उतरेंगी। क्रिकेट की यह जंग शाम 7 बजे से शुरु होगी। 
भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है और इसे लेकर पागलपन की हद तक दीवानगी है, लेकिन जब उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ होता है तो यह पागलपन जुनून में तब्दील हो जाता है। भारत और पाकिस्तान पिछले दो वर्षों में मात्र तीसरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने जा रहे हैं और इसीलिए इस मुकाबले को लेकर अभी से प्रशंसक काफी उत्सुक हैं।
           
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2015 में आईसीसी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जबकि उसने ट्वंटी 20 मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार बांग्लादेश की ही जमीन पर 21 मार्च 2014 में आईसीसी ट्वंटी 20 विश्व कप में खेला था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से पीटा था और इस बार फिर से टीम इंडिया इसी जीत को दोहराने के लिए उतरेगी।
             
एशिया कप में भारतीय टीम मेजबान बांग्लादेश को 45 रन से हराकर विजयी आगाज कर चुकी है और उसके हौंसले काफी बुलंद हैं वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। दुनिया की नंबर एक ट्वंटी 20 टीम भारत के पास एक संतुलित टीम है, जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा रणनीतिकार है तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे स्टार बल्लेबाज हैं। 
 
तेज गेंदबाज आशीष नेहरा, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और ऑलराउंडर युवराज सिंह का अनुभव टीम के जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा तो हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और पवन नेगी जैसे युवा खिलाड़ियों की आक्रामकता और जोश उसमें नयी उर्जा और ताकत भर रही है।
           
दिलचस्प है कि इतने लंबे अर्से बाद दोनों टीमें बांग्लादेश में ही अपना ट्वंटी 20 मुकाबला खेलने उतर रही हैं। वर्ष 2014 में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने सात विकेट पर 130 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 18.3 ओवर में 131 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली थी। इस मुकाबले में रोहित (24), शिखर (30), विराट (नाबाद 36) और रैना (नाबाद 35) ने टीम के लिए अहम योगदान दिया था।
         
मौजूदा टीम में भी भारत के पास ये सभी खिलाड़ी टीम में होंगे और एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेंगे। रन बनाने के लिए टीम अपने इन्हीं बल्लेबाजों पर निर्भर है। बंगलादेश के खिलाफ एशिया कप के ओपनिंग मैच में रोहित अर्धशतकीय पारी खेलकर मैन आफ द मैच रहे थे और उनके इसी निरंतर प्रदर्शन की वजह से वह भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं।
          
पिछले मैच में टीम के टेस्ट कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट भले ही सस्ते में आउट हुए थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकॉर्ड काबिलेतारीफ है और वह चार मैचों में 75 के औसत से 150 रन बनाकर टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। 
 
धवन, रैना और युवराज को भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का अच्छा अनुभव है और वह इस मुकाबले की अहमियत को भी जानते हैं इसलिए इन खिलाड़ियों से बतौर सीनियर होने के नाते एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपेक्षा की जा सकती है। जहां तक युवराज की फार्म की बात है तो वह अब तक निचले क्रम पर खरे नहीं उतर सके हैं लेकिन इस बात पर संदेह नहीं है कि आलराउंडर युवराज प्रतिभाशाली हैं और किसी भी समय मैच का रूख बदल सकते हैं।
         
युवा खिलाड़ियों में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 31 रन और एक विकेट लेकर हरफनमौला खेल दिखाने वाले हार्दिक पांड्या फिलहाल कप्तान धोनी की आंख का तारा बने हुए हैं और कप्तान साहब फिलहाल इस युवा ऑलराउंडर पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं और उन्हें गेम चेंजर मानते हैं। 
 
यदि पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज और बेहद दबाव वाले मुकाबले में भी खरे उतरते हैं तो निश्चित ही वह टीम के अगले ‘हीरो’ बन जाएंगे और उम्मीद है कि वह इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
          
बात गेंदबाजों की करें तो 36 वर्षीय तेज गेंदबाज दिल्ली के आशीष नेहरा इस उम्र में भी टीम में अपने प्रदर्शन की बदौलत न सिर्फ वापसी में कामयाब रहे हैं बल्कि लगातार अपने प्रदर्शन से उन्होंने चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित किया है। 
 
नेहरा ने पिछले मैच में 5.75 के औसत से 23 रन देकर तीन विकेट झटके थे और सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। नेहरा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज में दो विकेट लिए थे जबकि श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर दूसरे सफल गेंदबाज रहे थे।  
          
युवा मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी टीम में आने के बाद से बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाया हैं और आस्ट्रेलिया में छह विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट निकाले थे। आफ स्पिनरों में रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं। 
 
अश्विन आस्ट्रेलिया में (पांच विकेट) और श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट के साथ काफी अहम साबित हुए थे और पाकिस्तान के खिलाफ विकेट दिलाने में वह अहम भूमिका निभा सकते हैं। 
          
पाकिस्तानी के अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली टीम भी इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दबाव को पार पाते हुए भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने उतरेगी और वह किसी भी उलटफेर में संभव है। टीम के पास मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, वहाब रियाज और उमर अकमल जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं जो काफी आक्रामक भी हैं।
            
हफीज भारत के खिलाफ दो बार अर्धशतक ठोक चुके हैं तो पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मलिक से भारतीय गेंदबाजों को सतर्क रहना होगा। वहीं गेंदबाजों में पाकिस्तान के ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले अफरीदी के रडार पर भारतीय बल्लेबाज रहेंगे। (वार्ता/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi