Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भुवनेश्वर का कमाल, दक्षिण अफ्रीका को झटके

हमें फॉलो करें भुवनेश्वर का कमाल, दक्षिण अफ्रीका को झटके
केपटाउन , शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (15:50 IST)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और पहले ही ओवर में डीन एगर को भुवनेश्वर ने पैवेलियन लौटा दिया। इसके बाद भुवनेश्वर ने एडेन मार्करम (5/ को भी जल्द ही आउट करके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7/2 कर दिया। भुवनेश्वर यहीं नहीं रुके बल्कि कुछ ही देर बाद उन्होंने हाशिम आमला (3) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया। 
 
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 12/3 था और यहां से कप्तान फाफ डु फ्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने कमान संभाली और चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी निभाई। एबी डिविलियर्स (65) और डु फ्लेसिस (62) ने अर्धशतक जमाए, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज चायकाल के पहले ही पैवेलियन लौट गए। बुमराह ने डिविलियर्स को आउट किया, जबकि डु फ्लेसिस का विकेट पांड्या के खाते में गया।  


भारतीय टीम ने इस मैच के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को अंतिम ग्यारह में जगह दी है, जबकि स्पिन गेंदबाजी विभाग रवीचंद्र अश्विन के जिम्मे है। मैच से जुड़ी हर जानकारी... 

भारत- दक्षिण अफ्रीका मैच का स्कोरकार्ड
* दक्षिण अफ्रीका 164/5
* लंच के बाद डिविलियर्स और डु फ्लेसिस आउट। 
* लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 107 रन
* डीविलियर्स का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 96/3
* दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। 
* डुप्लेसिस और एबी डीविलयर्स ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला।
* भुवनेश्वर ने दिया दक्षिण अफ्रीका को दिया तीसरा झटका, अमला आउट।
* भुवनेश्वर ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 7 रन।
* दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट भी गिरा, एडन मार्करम 5 रन बनाकर आउट।
* भारतीय टीम को पहली सफलता के लिए अधिक इंतज़ार नहीं करना पड़ा और भुवनेशवर कुमार ने पारी के पहले ही ओवर में डीन एगर को आउट कर दिया।
* पिच का अच्छी खासी घास है और इसी वजह से भारतीय टीम ने तेज़ गेंदबाजों को जगह दी है।
* दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने मोरने मारकेल, के रबाडा और डेल स्टेान और विरनोन फिलेंहर को अंतिम ग्यारह में जगह दी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ख्वाजा और स्मिथ की अर्धशतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में