Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

द. अफ्रीका की कमजोरियों का फायदा उठाएगा भारत

हमें फॉलो करें द. अफ्रीका की कमजोरियों का फायदा उठाएगा भारत
, शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (15:20 IST)
सेंचुरियन। आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को दूसरे एकदिवसीय मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बगैर उतर रही मेजबान टीम की फिटनेस समस्याओं का फायदा उठाना चाहेगी।
 
 
भारत ने डरबन में पहला वनडे 6 विकेट से जीतकर 6 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका का अपनी सरजमीं पर फरवरी 2016 से चला आ रहा लगातार 17 जीत का सिलसिला थम गया। 
 
डरबन की हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका तब लगा, जब कप्तान डुप्लेसिस उंगली की चोट के कारण बाहर हो गए। उन्हें पहले वनडे में चोट लगी थी और स्कैन से पता चला कि उन्हें फ्रैक्चर है। वे वनडे श्रृंखला और टी-20 श्रृंखला दोनों नहीं खेल सकेंगे। इससे पहले एबी डिविलियर्स को भी तीसरे टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लगी थी लेकिन वे पहले 3 वनडे से ही बाहर हैं।
 
मेजबान टीम ने बल्लेबाज फरहान बेहार्डिएन की वनडे टीम में वापसी कराई है। पहले खाएलिहले जोंडो को उन पर तरजीह दी गई थी। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन को भी क्विंटन डिकॉक के बैकअप के रूप में रखा गया है। क्विंटन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पहले मैच में 49 गेंदों में 34 रन बनाए। डिकॉक को बाहर करना मुश्किल है लेकिन क्लासेन को शामिल करके टीम प्रबंधन ने कड़ा संकेत दे दिया है।
 
सेंचुरियन वनडे से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधन के खिलाफ एक और समस्या है। हालांकि वनडे श्रृंखला के बाकी मैचों के लिए अभी कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है। डिविलियर्स ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 चार दिवसीय टेस्ट में कप्तानी की थी। वैसे पूर्व कप्तान हाशिम अमला को भी जिम्मा सौंपा जा सकता है। 
 
भारत यदि 2-0 की बढ़त बना लेता है तो दक्षिण अफ्रीका वनडे में नंबर 1 की रैंकिंग गंवा देगा। भारत को एकदिवसीय प्रारूप में नंबर 1 के ताज तक पहुंचने के लिए श्रृंखला 4-2 से जीतनी होगी। भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है और 11 वनडे में से यहां उसने 4 जीते जबकि 5 हारे हैं। इसी मैदान पर भारत ने 2003 विश्व कप में पाकिस्तान को हराया था।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां 5 वनडे में से भारत ने 2 जीते और 2 हारे हैं। आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका पर भारत ने 2001-02 में जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम प्रबंधन ने चौथे नंबर पर कुछ प्रयोग किए लेकिन पहले वनडे में 86 गेंदों पर 79 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे ने यह जगह पक्की कर ली है। 
 
विराट कोहली अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। इसके मायने हैं कि दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में फिरकी के नए बाजीगरों से जूझना होगा। दूसरा वनडे दिन-रात का मैच होगा।
 
टीमें-
 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
 
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डिकॉक, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, एल एंगिडि, एंडिले पी, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के. जोंडो, फरहान बेहार्डिएन, हेनरिच क्लासेन।
 
मैच का समय : दोपहर 1.30 बजे से। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने दी अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम को बधाई