Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-दक्षिण अफ्रीका : तीसरे वनडे मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें भारत-दक्षिण अफ्रीका : तीसरे वनडे मैच के हाईलाइट्‍स
, बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (23:40 IST)
केपटाउन। तीसरे एकदिवसीय मैच में 124 रनों की बड़ी जीत के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छ: मैचों की सीरीज में 3-0 की अग्रता हासिल कर ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद शतक की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 303 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। जलवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 40 ओवर में 179 रनों पर ही धराशायी हो गई। तीसरे वनडे मैच के हाईलाइट्‍स...


* भारत 124 रनों से तीसरा वनडे मैच जीता
* दक्षिण अफ्रीका का दसवां विकेट लुंगी के रूप में आउट हुआ
* कुलदीप यादव ने लुंगी को 6 रन पर पगबाधा आउट किया
* 40 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की पारी 179 रनों पर सिमटी
* भारत की तरफ से कुलदीप यादव और चहल ने 44 विकेट लिए 
* चौथा वनडे मैच 10 फरवरी को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा 
 
* भारत जीत से केवल 1 विकेट दूर, द. अफ्रीका का नौंवा विकेट आउट
* चहल ने इमरान ताहिर (8) का विकेट झटका
* 38.4 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट खोकर 167 रन 
* जीत के लिए अफ्रीका को 68 गेंदों में 137 रनों का असंभव लक्ष्य 
* चहल 4 और कुलदीप यादव 3 विकेट ले चुके हैं 
webdunia
* भारत जीत से दो विकेट दूर...द. अफ्रीका का आठवां विकेट आउट...
* कुलदीप यादव ने एंडील फेहलुकवेओ (3) को कोहली के हाथों कैच आउट करवाया
* 37.3 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट खोकर 158 रन
* अफ्रीका को 75 गेंदों पर 146 रनों की दरकार
 
* दक्षिण अफ्रीका ने सातवां विकेट खोया...
* चहल ने 37वें ओवर में खाया जोंडो (17) को अपना शिकार बनाया
* 36.1 ओवर में मेजबान टीम 150 के कुल स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी है
* दक्षिण अफ्रीका जीत से बहुत दूर है। 83 गेंदों पर उसे 154 रनों की जरूरत 
 
* मेजबान टीम का छठा विकेट पैवेलियन लौटा 
* कुलदीप यादव की फिरकी में उझले क्रिस मॉरिस
* कुलदीप ने मॉरिस को 14 रनों पर बोल्ड किया
* 35.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 रन 
* जीत के लिए 88 गेंदों में 154 रनों की आवश्यकता
 
* दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट आउट...
* जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता
* 25 रन बनाने वाले मिलर बुमराह की गेंद पर धोनी के दस्तानों में समाए
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट खोकर 129 रन 
* जीत के लिए मेजबान टीम को 175 रनों की दरकार

* 30 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट खोकर 122 रन
* मिलर 22 और खाया जोंडो 8 रन के निजी स्कोर पर नाबाद 
* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 20 ओवरों में 182 रनों की जरूरत 
* जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, वैसे-वैसे टीम पर हार का संकट गहराता जा रहा है
* यदि यह मैच दक्षिण अफ्रीका हारती है तो उसकी लगातार तीसरी हार होगी
* इस मैच के साथ ही भारत 6 मैचों की सीरीज को 3-0 की अग्रता हासिल कर लेगा
 
* दक्षिण अफ्रीका मुश्किल में...चार विकेट पैवेलियन कूच..
* मेजबान टीम ने पांचवां विकेट जेपी डूमिनी का खोया
* 51 रन बनाने वाले डूमिनी को चहल ने पगबाधा आउट किया
* 21.5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट खोकर 95 रन
* जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को अभी भी 209 रनों की जरूरत   
 
* दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट गंवाया
* हेनरिक क्लासेन को चहल ने 6 रन पर पगबाधा आउट किया
* 19.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट खोकर 88 रन
* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 216 रनों की जरूरत  
 
* दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट आउट... 
* कुलदीप यादव ने मार्कराम (32) को धोनी के दस्तानों में झिलवाया
* 16.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट खोकर 79 रन 
* मेजबान टीम को जीत के लिए 225 रनों की दरकार 
 
* 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट खोकर 48 रन
* मार्कराम 19 और जेपी डुमिनी 28 रन पर नाबाद 
 
* दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका...हाशिम अमला आउट...
* जीत के लिए 304 रनों का पीछा कर रही अफ्रीकी टीम सकते में
* हाशिम अमला जब 1 रन पर थे, तब बुमराह ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया
* 1.4 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट खोकर 6 रन 
 
* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 304 रनों का लक्ष्य
* विराट का नाबाद शतक, भारत 6 विकेट खोकर 303 रन 
* भारत ने 50 ओवर में बनाए 6 विकेट खोकर 303 रन 
* विराट की कप्तानी पारी, 159 रनों पर बनाए नाबाद 160 रन 
* विराट कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के जड़े
* भुवनेश्वर कुमार 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे 
 
* 45 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 256 रन 
* कप्तान विराट कोहली 130 रन (141 गेंद) पर नाबाद 
* दूसरे छोर पर भुवनेश्वर कुमार 7 गेंदों पर 2 रन पर नाबाद
 
* भारत ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाए
* पहले एमएस धोनी 10 रन पर और फिर केदार जादव (1) आउट हुए
* 42.4 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 236 रन बनाए हैं 
 
* कप्तान विराट कोहली का शानदार शतक
* वनडे क्रिकेट में विराट का 34वां सैकड़ा
* विराट कोहली ने 119 गेंदों में 7 चौकों की मदद से बनाए 101 रन
* 29.1 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 214 रन
* एमएस धोनी 19 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद
 
* हार्दिक पांड्‍या आउट, भारत ने चौथा विकेट गंवाया
* 14 रन बनाने बाले हार्दिक को क्रिस मॉरिस की गेंद पर काल्सन ने लपका
* 32.5 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 188 रन
* भारत का तीसरा विकेट गिरा... 
* अजिक्य रहाणे बेहद सस्ते में आउट...
* 11 रन बनाने वाले रहाणे को डुमिनी की गेंद पर फेहलुकवेओ ने लपका 
* 27.4 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 160 रन  
 
* भारत ने दूसरा विकेट गंवाया..शिखर धवन आउट
* 24वें ओवर में धवन को डुमिनी की गेंद पर मारकाम ने लपका
* 23.1 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 140 रन 
 
* भारत का पहला विकेट पैवेलियन लौटा
* रोहित शर्मा को रबाडा ने खाता भी नहीं खोलने दिया
* रबाडा के पहले ही ओवर में भारत को झटका
* रबाडा ने रोहित शर्मा को हेनरिक क्लासेन के हाथों झिलवाया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांस्टेनटाइन का अनुबंध 2019 तक बढ़ाने की पेशकश