Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एकदिवसीय मैच में भारत ए 75 रन से जीता, 3-0 से क्लीन स्वीप

हमें फॉलो करें एकदिवसीय मैच में भारत ए 75 रन से जीता, 3-0 से क्लीन स्वीप
, बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (17:06 IST)
माउंट मानगनुई। अनमोलप्रीत सिंह (71 रन) की अर्द्धशतकीय पारी और सिद्धार्थ कौल (37 रन पर 4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीसरे गैर आधिकारिक दिन-रात्रि एकदिवसीय मैच में 75 रन से जीत के साथ मेजबान टीम के खिलाफ मंगलवार को 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।
 
 
भारत ए ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 275 रन बनाए थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ए की टीम 44.2 ओवर में 200 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड के लिए टिम सीफर्ट ने मध्यक्रम में 55 रन की एकमात्र अर्द्धशतकीय पारी खेली। 
 
न्यूजीलैंड की पारी को सस्ते में समेटने में भारतीय गेंदबाज कौल ने सात ओवरों में 37 रन देकर चार विकेट निकाले जबकि कृष्णप्पा गौतम ने 40 रन पर दो विकेट लिए। क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, अक्षर पटेल और खलील अहमद को एक एक विकेट मिला। 
 
इससे पहले भारतीय पारी में ओपनर इशान किशन और अनमोलप्रीत ने ओपनिंग विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। अनमोल ने 80 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर 71 रन बनाए। मध्यक्रम में अंकित बावने ने 48 रन और शंकर ने 42 रन की उपयोगी पारियां खेलीं जबकि अक्षर ने भी निचले क्रम पर 31 रन का योगदान दिया। 
 
न्यूजीलैंड की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज सेठ रांसे ने 49 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट और लॉकी फग्यूर्सन ने 20 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एडिलेड के मैदान पर भारत की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण रहा 6 का आंकड़ा