Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जिम्बाब्वे क्रिकेट अधिकारी नायर 20 साल के लिए निलंबित

हमें फॉलो करें जिम्बाब्वे क्रिकेट अधिकारी नायर 20 साल के लिए निलंबित
, मंगलवार, 27 मार्च 2018 (21:07 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे क्रिकेट प्रशासन के पूर्व अधिकारी राजन नायर को अंतरराष्ट्रीय मैच फिक्स करने के आरोप में 20 वर्ष के लिए क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया है। हरारे मेट्रोपोलिटन क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और विपणन निदेशक नायर पर आचार संहिता के तीन नियमों के उल्लंघन के तहत आरोप लगाए गए।


इनमें जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर को 30,000 डालर की पेशकश भी शामिल है। क्रेमर ने कहा, ‘मुझे खेल से बेहद करीब से जुड़े किसी व्यक्ति ने संपर्क किया था और मेरे दिमाग में इसको लेकर कोई संदेह नहीं था कि मुझे जल्द से जल्द रिपोर्ट करनी चाहिए।'

नायर को इससे पहले 16 जनवरी 2018 को अस्थाई निलंबित किया गया था और अब वह 16 जनवरी 2038 तक क्रिकेट से जुड़ी किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल नहीं हो पाएंगे। नायर ने पिछले साल वेस्टइंडीज के साथ हुई टेस्ट श्रृंखला को प्रभावित करने की कोशिश की थी।

आईसीसी ने कहा, ‘नायर ने धारा 2.1.4 का अपराध स्वीकार कर लिया है। आईसीसी ने आगे कोई वैकल्पिक आरोप नहीं लगाने का फैसला किया है। आईसीसी एसीयू के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, मैं जांच के नतीजे का स्वागत करता हूं। उन पर लगाए गए आरोपों की गंभीरता सजा की अवधि से पता चलती है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करके रोमांचित हैं अजिंक्य रहाणे