Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC Awards 2018 : विराट कोहली का धमाका, बने तीन शीर्ष अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर

हमें फॉलो करें ICC Awards 2018 : विराट कोहली का धमाका, बने तीन शीर्ष अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर
, मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (12:32 IST)
दुबई। मैदान पर नित नए रिकॉर्ड बना रहे ‘किंग कोहली’ का ‘विराट’ जलवा आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में भी देखने को मिला, जिसमें ‘क्लीन स्वीप’ करते हुए भारतीय कप्तान टेस्ट, एकदिवसीय और साल के ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए। उन्हें आईसीसी ने साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भरी टेस्ट और एकदिवसीय टीम का कप्तान भी घोषित किया।
 
 
साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के साथ आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और एकदिवसीय खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह लगातार दूसरा साल है, जब कोहली ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी अपने नाम की है।
 
आईसीसी ने बयान में कहा, कोहली आईसीसी के इन तीनों प्रमुख पुरस्कारों को एक साथ जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने है इसके साथ ही उन्हें आईसीसी टेस्ट और एकदिवसीय टीमों का कप्तान भी घोषित किया गया है।
 
कोहली ने पिछले कैलेंडर वर्ष (2018) के दौरान 13 टेस्ट मैचों में 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतकीय पारियां भी खेली। उन्होंने 14 वनडे में 6 शतकों के साथ 133.55 की शानदार औसत से 1202 रन बनाए। भारतीय कप्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 211 रन बनाए।
 
आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में कोहली ने कहा, यह उस कड़ी मेहनत का नतीजा है, जो आप पूरे साल करते हैं। वैश्विक स्तर आईसीसी से ऐसा सम्मान मिलने पर आप एक क्रिकेटर के रूप में गर्व महसूस करते हैं क्योंकि आप समझते हैं कि इस खेल में कई खिलाड़ी हैं।
 
भारतीय कप्तान ने कहा, जाहिर है यह मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है और यह ऐसा है जो आपको ऐसी चीजों को दोहराते रहने के लिए और अधिक प्रेरणा देता है क्योंकि आपको क्रिकेट के स्तर को बनाए रखना है और लगातार प्रदर्शन करना है।
 
आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में भारत और न्यूजीलैंड के तीन-तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। जबकि एकदिवसीय टीम में भारत और इंग्लैंड के चार-चार खिलाड़ियों को चुना गया है। 
 
टेस्ट टीम में कोहली के अलाव भारतीय खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। कोहली के अलावा बुमराह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट और एकदिवसीय दोनों टीमों में जगह बनाने में सफल रहे। इन पुरस्कारों में पंत को इस साल का उभरता हुआ क्रिकेटर घोषित किया गया।
 
एकदिवसीय टीम में कोहली के साथ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, स्पिनर कुलदीप यादव और बुमराह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जबकि इंग्लैंड से इसमें जो रूट, जानी बेयरस्टा, जोस बटलर और बेन स्टोक्स को जगह मिली है। 
 
तीस साल के कोहली सबसे पहले 2008 में भारत अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप का खिताब दिलाने के बाद सुर्खियों में आए थे। उन्होंने साल का अंत एकदिवसीय और टेस्ट टीम में शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी के तौर पर किया था।
 
कोहली 2018 में खेल के दोनों रूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। वह टेस्ट में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले केवल दो बल्लेबाजों में से एक हैं और एकदिवसीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं।
 
आईसीसी की वोटिंग अकादमी ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए सर्वसम्मति से कोहली का चयन किया, जहां दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर रहे। रबाडा साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर की दौड़ में भी कोहली से पिछड़कर दूसरे स्थान पर रहे। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान आईसीसी साल के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी के पुरस्कार में भी कोहली के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
 
1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2018 तक कोहली के नेतृत्व में भारत ने छह टेस्ट जीते और सात हारे। एकदिवसीय मैचों में कोहली की कप्तानी में भारत 9 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा जबकि उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच टाई रहा। कोहली ने 2017 में भी सर गारफील्ड ट्रॉफी और आईसीसी सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी के पुरस्कार जीते थे। वह 2012 में भी आईसीसी साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे।
 
अन्य पुरस्कारों में न्यूजीलैंड में विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम को ‘फैंस मोमेंट ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार के लिए चुना गया, जिसे सबसे ज्यादा 48 फीसदी मत मिले थे। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना को अंतरराष्ट्रीय कप्तानों और मैच रेफरियों ने साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना।

धर्मसेना दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अंपायर को दिए जाने वाले डेविड शेफर्ड ट्रॉफी के लिए चुने गए है। ‘आईसीसी स्प्रीट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को चुना गया। 
 
आईसीसी पुरस्कारों की सूची
आईसीसी साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर : विराट कोहली 
आईसीसी साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर : विराट कोहली 
आईसीसी साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर : विराट कोहली 
आईसीसी साल के उभरते हुए खिलाड़ी : ऋषभ पंत 
 
आईसीसी की 2018 की टेस्ट टीम : टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत) (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)।
 
आईसीसी की 2018 की वनडे टीम : रोहित शर्मा (भारत), जानी बेयरस्टा (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड) (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ODI टीम ऑफ द ईयर के कप्तान बने विराट कोहली