Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड के कोच बोले, शुक्र है कि जडेजा ने सिर्फ आखिरी टेस्ट खेला

हमें फॉलो करें इंग्लैंड के कोच बोले, शुक्र है कि जडेजा ने सिर्फ आखिरी टेस्ट खेला
लंदन , सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (14:54 IST)
लंदन। इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल फारब्रास ने कहा कि भारत का रवींद्र जडेजा बेहतरीन क्रिकेटर है और उन्हें खुशी है कि वह सिर्फ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला। जडेजा ने आठवें नंबर पर उतरकर नौवां अर्द्धशतक जमाते हुए भारत को पहली पारी में छह विकेट पर 160 रन से 292 रन तक पहुंचाया।
 
 
फारब्रास ने कहा कि उन्हें साझेदारी बनने से पहले एक जीवनदान मिला। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली। वह काफी प्रतिभाशाली और खतरनाक क्रिकेटर है। हमें खुश होना चाहिए कि वह आखिरी ही मैच में खेलें।
 
कोच ने कहा कि क्रिकेटप्रेमियों और इंग्लैंड के क्रिकेट समुदाय को उम्मीद होगी कि एलिस्टेयर कुक अपनी आखिरी टेस्ट पारी में शतक जमाए। उन्होंने कहा कि अगर वह शतक जमा पाते हैं तो यह शानदार होगा। वह दर्शकों से मिल रहे प्यार का लुत्फ ले रहे हैं और लंबी पारी खेलना चाहेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट डेब्यू से पहले बेचैन थे हनुमा विहारी, द्रविड़ ने बढ़ाया हौसला