Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोमांचित होने के साथ नर्वस भी हूं : दिनेश कार्तिक

हमें फॉलो करें रोमांचित होने के साथ नर्वस भी हूं : दिनेश कार्तिक
, शनिवार, 28 जुलाई 2018 (20:58 IST)
बर्मिंघम। इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावी पारियां खेलने के ठीक दस साल बाद उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने जा रहे दिनेश कार्तिक नर्वस तो हैं लेकिन रोमांचित भी हैं।
 

 
कार्तिक ने जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेटमें वापसी की। भारत के नियमित टेस्ट विकेटकीपर रिधिमान साहा के कंधे के आपरेशन के कारण टीम से बाहर होने की वजह से उन्हें मौका मिला है। 
 
इंग्लैंड में 2007 में हुई श्रृंखला में कार्तिक ने लाडर्स पर 60, ट्रेंट ब्रिज में 77 और ओवल पर 91 रन बनाए थे।
 
उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा, मैं नर्वस हूं और थोड़ा रोमांचित भी। लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं। इंग्लैंड में खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है और बाकी खिलाड़ियों की तरह मैं भी उत्साहित हूं। 
 
उस समय राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम से सिर्फ कार्तिक ही मौजूदा टीम में हैं। 
 
उन्होंने कहा मुझे इतना पीछे का याद नहीं रहता। मेरी याददाश्त बहुत खराब है। मुझे इतना याद है कि मेरा प्रदर्शन अच्छा था। यह उन कुछ श्रृंखलाओं में से थी जिसमें तीनों टेस्ट में दोनों टीमों ने समान एकादश उतारी।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंजेलो मैथ्यूज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करेंगे