Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्लीवालों ने तोड़ा विराट कोहली का कान

हमें फॉलो करें दिल्लीवालों ने तोड़ा विराट कोहली का कान
, गुरुवार, 7 जून 2018 (15:33 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के राजधानी स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाये गये मोम के पुतले के दाएं कान को दिल्ली वालों ने तोड़ डाला।
 
विराट के मोम के पुतले का बुधवार को अनावरण किया गया था और विराट के इस पुतले को नज़दीक से देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशंसक विराट के पुतले के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए इतने उतावले हो उठे कि किसी ने उनके दाएं कान को ही क्षतिग्रस्त कर दिया।
 
आमतौर पर संग्रहालयों में रखी गई मूर्तियों एवं कलाकृतियों को दूर से ही देखने की अनुमति होती है, लेकिन मैडम तुसाद संग्रहालय की अपनी एक अलग नीति है जिसके तहत वह चाहते हैं कि प्रशंसक अपने हीरो को नज़दीक से देख सकें, उसके साथ फोटो खिंचवा सकें और उनके साथ खड़े होने का अहसास ले सकें।
मैडम तुसाद के दिल्ली स्थित संग्रहालय में संभवत: यह इस तरह का पहला हादसा है कि कोई पुतला क्षतिग्रस्त हो गया। विराट के पुतले का जब सुबह अनावरण हुआ तो उस समय सब कुछ ठीकठाक चल रहा था, लेकिन भीड़ बढ़ती गई, चाहने वालों की सेल्फी खिंचवाने की चाहत बढ़ती गई और इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि संग्रहालय प्रबंधन ने तुरंत हरकत में आते ही पुतले के क्षतिग्रस्त कान को ठीक करवा लिया। विराट के पुतले को ठीक करवाकर पुन: उनकी जगह लगा दिया गया है। 
 
webdunia
इस हादसे से पहले विराट के पुतले का अनावरण करते हुए मर्लिन इंटरटेनमेंट्स इंडिया के महाप्रबंधक एवं निदेशक अंशुल जैन ने कहा था कि भारत में क्रिकेट और क्रिकेटरों को लेकर अथाह क्रेज़ है। विराट आज के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार हैं और दुनिया में उनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है।
 
जैन ने कहा कि उनके बढ़ते प्रशंसकों की संख्या ने उन्हें मैडम तुसाद दिल्ली के लिए एक स्वाभाविक पसंद बना दिया है। हमें विश्वास है कि उनके पुतले से इस संग्रहालय का आकर्षण और बढ़ेगा। विराट के साथ प्रशंसकों के लिये सेल्फी खिंचवाना या तस्वीरें लेना निश्चित ही मुश्किल काम है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इस पुतले के साथ प्रशंसक अपने शौक को पूरा कर पाएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट बैट और विवादों का रहा है पुराना नाता