Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का लाहौर में पीएसएल फाइनल खेलने से इनकार

हमें फॉलो करें इंग्लैंड के खिलाड़ियों का लाहौर में पीएसएल फाइनल खेलने से इनकार
कराची , बुधवार, 1 मार्च 2017 (20:50 IST)
कराची। पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और आईपीएल की नीलामी में सुखिर्यां बटोरने वाले टाइमल मिल्स सहित इंग्लैंड के प्रमुख टी20 विशेषज्ञों ने सुरक्षा कारणों से लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल खेलने से इनकार कर दिया है। यह फाइनल खेलने के लिए लुभावना बोनस दिया जा रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीएसएल फाइनल लाहौर में करके विश्व क्रिकेट जगत को दिखाना चाहता है कि देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना सुरक्षित है लेकिन उसके प्रयासों को झटका लगा जब इंग्लैंड के टी20 विशेषज्ञों ने 10000 डॉलर से 50000 डॉलर के बीच अतिरिक्त बोनस लेने से इनकार कर दिया।
 
ये दोनों क्वेटा ग्लेडिएटर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, जिसने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। पीटरसन तो पहले ही लंदन लौट चुके है। और उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया। इस बीच सूत्रों ने बताया कि फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में शामिल तीन अन्य फ्रेंचाइजियों के शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों के भी लाहौर जाने की संभावना नहीं है।
 
सूत्र ने कहा, कराची किंग्स के क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने, पेशावर जल्मी के डेविड मालन और क्रिस जोर्डन और इस्लामाबाद यूनाईटेड के ड्वेन स्मिथ, सैमुअल बद्री, ब्रेड हैडिन, शेन वॉटसन, बेन डकेट ने भी अपनी फ्रेंचाइजियों को संकेत दिए हैं कि वे लाहौर जाने  का जोखिम उठाने के इच्छुक नहीं हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नजर अब बांग्लादेश दौरे पर...