Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चयनकर्ताओं और अंपायरों का वेतन बढ़ाएगा बीसीसीआई

हमें फॉलो करें चयनकर्ताओं और अंपायरों का वेतन बढ़ाएगा बीसीसीआई
, बुधवार, 30 मई 2018 (23:46 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने 3 राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का पारिश्रमिक बढ़ाने के साथ अंपायरों, स्कोरर और वीडियो विश्लेषकों की फीस दोगुनी करने का फैसला किया। बीसीसीआई की सबा करीम की अध्यक्षता वाली क्रिकेट परिचालन विंग ने यह फैसला किया। सीओए को भी लगता है कि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद एंड कंपनी को उनकी सेवाओं का फायदा मिलना चाहिए।
 
 
दिलचस्प बात है कि बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी वेतन बढ़ाने के फैसले से अवगत नहीं थे। अभी चेयरमैन को सालाना 80 लाख रुपए जबकि अन्य चयनकर्ताओं को 60 लाख रुपए मिले रहे हैं। पारिश्रमिक बढ़ाने का फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि बाहर किए गए चयनकर्ता गगन खोड़ा और जतिन परांजपे भी इतना ही वेतन हासिल कर रहे हैं जितना देवांग गांधी और सरनदीप सिंह।
 
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि चयनकर्ताओं की नियुक्ति आम सालाना बैठक में ही हो सकती है, जतिन और गगन सेवा नहीं देने के बावजूद नियमों के अनुसार इतनी ही सैलरी पा रहे हैं। देवांग और सरनदीप के साथ यह ठीक नहीं होगा, क्योंकि वे देश से बाहर भी आते जाते रहते हैं।
 
उम्मीद है अब मुख्य चयनकर्ता को करीब 1 करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि 2 अन्य को 75 से 80 लाख रुपए के करीब मिलेंगे। बीसीसीआई ने 6 साल के अंतराल बाद घरेलू मैच रैफरियों, अंपायरों, स्कोरर और वीडियो विश्लेषकों की फीस भी दोगुनी करने का फैसला किया।
 
फीस बढ़ाने की सिफारिश सबा करीम ने 12 अप्रैल को सीओए के साथ बैठक के दौरान की थी हालांकि कोषाध्यक्ष चौधरी को इन वित्तीय फैसलों से दूर रखा गया। बीसीसीआई अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि मुझे याद है कि अनिरुद्ध ने पिछले साल वित्तीय समिति की बैठक के दौरान इस बढ़ोतरी का सुझाव दिया था लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस बार उन्हें इस फैसले में शामिल किया गया।
 
अंपायरों को संशोधित फीस के अनुसर प्रथम श्रेणी मैच, 50 ओवरों के मैच या 3 दिवसीय मैच में 40,000 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे जबकि पहले उन्हें 20,000 रुपए प्रतिदिन मिलते थे। टी-20 मैचों में इसे 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए प्रत्येक मैच कर दिया जाएगा।
 
मैच रैफरियों को 4 दिवसीय, 3 दिवसीय और 1 दिवसीय मैच के लिए 30,000 रुपए जबकि टी-20 मैचों के लिए 15,000 रुपए मिलेंगे। स्कोरर को अब मैच के दिन 10,000 रुपए जबकि टी-20 मैचों में 5,000 रुपए मिलेंगे। वीडियो विश्लेषकों को टी-20 मैचों के लिए 7,500 रुपए जबकि अन्य मैचों के लिए 15,000 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे। इस बीच तेलगांना क्रिकेट संघ ने भी सीओए से एसोसिएट सदस्यता की मांग की है, क्योंकि हैदराबाद के पास मतदाता सदस्य के रूप में मुख्य सदस्यता हासिल है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fifa WC 2018 : मिस्र की विश्व कप उम्मीद सलाह चोटिल