रिकॉर्ड तोड़ने पर मैकग्रा ने एंडरसन को दी बधाई

Webdunia
बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (17:23 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट का उनका रिकार्ड तोड़ने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।
 
 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने भारत के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में मंगलवार को मोहम्मद शमी को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बनने का रिकार्ड अपने नाम किया था। 
 
36 साल के एंडरसन ने अपने 143 टेस्ट मैचों में 564 विकेट पूरे करने के साथ ही मैकग्रा के 563 विकेट के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज मैकग्रा ने 124 टेस्ट में 563 विकेट लिए हैं। 
 
मैकग्रा ने इंग्लिश गेंदबाज एंडरसन की प्रशंसा करते हुए कहा, मुझे लंबे समय से अपने इस रिकार्ड पर गर्व था और मुझे खुशी है कि एंडरसन जैसे व्यक्ति ने मेरा यह रिकार्ड तोड़ा। वर्ष 2003 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले एंडरसन अब सर्वाधिक टेस्ट विकेट के मामले में सर्वकालिक सूची में श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन(800), ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) से ही पीछे हैं। 
 
पूर्व क्रिकेटर मैकग्रा ने एंडरसन की प्रशंसा करते हुए कहा, 140 से ज्यादा टेस्ट खेलना और दिन प्रति दिन खेल के शीर्ष पर बने रहना बड़ी बात है। मुझे जिम्मी (एंडरसन) पर गर्व है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

Jos The Boss, 107 नाबाद रन बनाकर राजस्थान को करवाए 224 रन चेस

कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ बनाए 223 रन, नारायण ने जड़ा तूफानी शतक

सुनील नरेयन ने खेली KKR के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी, जड़ा IPL करियर का पहला शतक

गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स को निरंतरता की तलाश, अहम है मैच

IPL 2024 राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

अगला लेख