Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुंबले के लिए बड़ी टीमें होंगी 'अग्नि परीक्षा' : वीरेन्द्र सहवाग

हमें फॉलो करें कुंबले के लिए बड़ी टीमें होंगी 'अग्नि परीक्षा' : वीरेन्द्र  सहवाग
, गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (22:30 IST)
चेन्नई। नजफ़गढ़ के नवाब के नाम से प्रसिद्ध पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि भारतीय कोच अनिल कुंबले के लिए इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराना अग्नि परीक्षा होगी। 
सहवाग ने यहां तमिलनाडु प्रीमियर लीग की टीम मदुरै सुपर जाएंटस की जर्सी लांच करने के बाद कहा कि कुंबले भारतीय टीम के कोच के लिये सबसे उपयुक्त हैं। उन्होंने टेस्ट शतक बनाया है और 600 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं। 
 
मैं अब तक जिन व्यक्तियों से मिला हूं उनमें वह सबसे ज्यादा सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति हैं और यही कारण है कि युवा टीम इंडिया उनसे बहुत कुछ सीख सकती है। कुंबले के सामने सबसे बड़ी चुनौती के बारे में पूछे जाने पर सहवाग ने कहा कि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें जब भारत का दौरा करेंगी तो उन्हें हराना कुंबले के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। वह किस तरह दबाव से निपटते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
 
इंग्लैंड इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि भारत उसके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगा जिस तरह उसने गत वर्ष टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। 
 
यह पूछने पर कि क्या भारत को बल्लेबाजी कोच की जरूरत है और क्या वह बल्लेबाजी कोच बनने के इच्छुक हैं, सहवाग ने स्पष्ट अंदाज में कहा कि मेरे पास समय नहीं है। मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम को बल्लेबाजी कोच की जरूरत है क्योंकि टीम में कई अच्छे बल्लेबाज हैं। टीम को गेंदबाजी कोच की जरूरत है।  (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द लिटिल मास्टर' हनीफ मोहम्मद का निधन