Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीसीसीआई संहिता का उल्लंघन करने पर रायुडु पर दो मैचों का प्रतिबंध

हमें फॉलो करें बीसीसीआई संहिता का उल्लंघन करने पर रायुडु पर दो मैचों का प्रतिबंध
नई दिल्ली , बुधवार, 31 जनवरी 2018 (16:08 IST)
नई दिल्ली। हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायुडु को 11 जनवरी को कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान बीसीसीआई आचार संहिता का उल्लंघन का करने पर दो मैचों के लिए निलंबित किया गया है। बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि रायुडु आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के पहले दो मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे।

इसमें कहा गया है कि ‘मैंदानी अंपायर अभिजीत देशमुख, उल्हास वितालराव गंधे और तीसरे अंपायर अनिल धांडेकर ने आरोप लगाए थे। बीसीसीआई इस अप्रिय घटना में हैदराबादी टीम मैनेजर की भूमिका की भी जांच कर रहा है।  मैच के दौरान हैदराबाद के डीप मिडविकेट पर खड़े क्षेत्ररक्षक मेहदी हसन का पांव गेंद रोकते समय सीमा रेखा को स्पर्श कर गया था, लेकिन मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद नहीं ली और करुण नायर को चौका देने के बजाय दो रन दिए।

कर्नाटक ने पांच विकेट पर 203 रन बनाए।  स्थिति तब बिगड़ी जब कर्नाटक के स्कोर में दो रन जोड़े गए और आखिर में हैदराबाद इसी अंतर से मैच हार गया था। हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन बनाए थे। रायुडु ने मैच के बाद अंपायरों के सामने यह मसला उठाया जिससे दूसरे मैच के शुरू होने में देरी हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में पहली बार शामिल होगा यह नेपाली क्रिकेटर