Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे मैच की 10 प्रमुख बातें

हमें फॉलो करें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे मैच की 10 प्रमुख बातें
, मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (20:41 IST)
एडिलेड। भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।  ऑस्ट्रेलिया ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 9 विकेट खोकर 298 रन बनाए। जवाब में भारत ने 49.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 299 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया। मैच की 10 प्रमुख बातें इस प्रकार रहीं... 
 
 
ऑस्ट्रेलियाई पारी -
1. ऑस्ट्रेलियाई पारी में शान मार्श का शतक आकर्षण का केंद्र रहा। मार्श ने 123 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 131 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल मात्र 37 गेंदों पर 5 चौकों व 1 छक्के के सहारे 48 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर बने। 
 
2. ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट 36.4 ओवर में 189 रनों पर गिरा था लेकिन मार्श-मैक्सवेल की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 94 रनों की भागीदारी निभाकर स्कोर को 283 रनों पर पहुंचा दिया। दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों न भारतीय गेंदबाजों खासकर मोहम्मद सिराज की जमकर धुनाई की। 
 
3. मोहम्मद सिराज एडिलेड के मैदान पर भारत की तरफ से रन लुटाने के मामले में टॉप पर आ गए हैं। सिराज ने 10 ओवर में 76 रन खर्च किए लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 2000 में यहां 10 ओवर में 71 रन दिए थे जबकि सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में पाकिस्तान के अजहर अली नंबर वन हैं, जिन्होंने 2017 में एडिलेड में 100 दिए थे। 
 
4. ऑस्ट्रेलिया के मार्श-मैक्सवेल की जोड़ी को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। संयोग से ये दोनों बल्लेबाज 48वें ओवर में भुवनेश्वर के शिकार बने। ओवर की तीसरी गेंद पर पहले मैक्सवेल (48) और पांचवीं गेंद पर मार्श (131) क्रमश: दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 10 ओवरों में 93 रन बटोरे। 
 
5. ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवर से पहले केवल 10 गेंदों में 4 रन के भीतर 4 बल्लेबाज खो दिए थे। 47.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 47.3 ओवर में 6 विकेट पर 283 रन और बाद में यह हो गया 49.1 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 45 रन देकर 4 और मोहम्मद शमी ने 58 रन देकर 3 विकेट लिए। 
webdunia
भारतीय पारी -
1.‍ शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की शुरुआत दी। शिखर ने 28 गेंदों पर 32 और रोहित शर्मा ने 52 गेंदों पर 42 रन बनाए। इसके बाद विराट ने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 और अंबाती रायडू (24) के साथ तीसरे विकेट के 59 रन जोड़े। धोनी और विराट के बीच चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी निभाई गई लेकिन धोनी-कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए अविजित 57 रनों की भागीदारी निभाकर भारत को जीत दिला दी। 
 
2. कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े और उन्होंने गेंद का भुर्ता बना डाला। विराट ने 112 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली और वनडे कॅरियर का 39वां शतक जड़ा। अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले सचिन तेंदुलकर (100 शतक), रिकी पोटिंग (71 शतक) के बाद कोहली तीसरे नंबर (64 शतक) पर हैं। 
 
3. विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जब तक विकेट पर थे, तब तक भारत तेजी से जीत की ओर अग्रसर हो रहा था लेकिन जॉय रिचर्ड्‍सन की गेंद पर  छक्का लगाने के प्रयास में विराट 104 रनों के निजी स्कोर पर मैक्सवेल के हाथों लपक लिए गए। भारत ने चौथा विकेट 242 रनों के स्कोर पर खोया। तब भारत जीत से 57 रन दूर था और गेंद बची थीं (44)। 
 
4. महेन्द्र सिंह धोनी ने 54 गेंदों पर नाबाद 55 और दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर भारत को 49.2 ओवर में 6 विकेट से जीत दिला दी। टीम इंडिया ने 299 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए 4 विकेट खोए। 
 
5. ऑस्ट्रेलिया ने 6 गेंदबाजों को आजमाया और सभी की भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर आरती उतारी। एडिलेड पर भारत ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं  जिसमें से 2 में वह जीता है जबकि 4 मैच ऑस्ट्रेलिया जीतने में सफल रहा है। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एमएस धोनी का नया 'अवतार'