Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जियो यूपी में करेगी 10 हजार करोड़ का निवेश

यूपी इन्वेस्टमेंट समिट में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा

हमें फॉलो करें जियो यूपी में करेगी 10 हजार करोड़ का निवेश
लखनऊ , बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (12:02 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कारोबारियों के कुंभ 'इन्वेस्टमेंट समिट' में देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना उत्तर प्रदेश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का अवश्य साकार होगा।


उन्होंने कहा कि मोदी के सपनों को मिलकर साकार करेंगे। उत्तरप्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। इस राज्य की प्रगति से देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जियो यूपी में अगले तीन साल में 10 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी। जियो का यूपी में सबसे अधिक इन्वेस्टमेंट है।

इस राज्य में 20 हजार करोड़ का इन्वेस्ट हो जाएगा। जियो का सबसे बड़ा बाजार उत्तरप्रदेश में है। अगले तीन वर्षों में 10 हजार करोड़ रुपए का और इन्वेस्ट किया जाएगा। अंबानी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि यूपी का हर नौजवान स्मार्ट बने।

अगले दो महीनों में यूपी में जियो के दो करोड़ फोन लांच करेंगे। जियो उच्च क्वालिटी का डाटा कम दाम पर देगी। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना 'नमामि गंगे प्रोजेक्ट' के लिए भी काम करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कहा कि योगी कर्मयोगी हैं। उन्होंने मुंबई आकर मुझसे कहा था कि आपको यूपी आना है और प्रदेश को आगे लेकर जाना है। यूपी के विकास के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की नंबर वन इनोवेटिव कंपनी बनी रिलायंस जियो