Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति ने खड़े किए सवाल

हमें फॉलो करें इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति ने खड़े किए सवाल
, शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (23:50 IST)
नई दिल्ली। इंफोसिस के संस्थापकों तथा कंपनी के निदेशक मंडल के बीच विवाद आज खुलकर सामने आ गया। कंपनी के सह संस्थापक नारायण मूर्ति ने कार्यकारियों के वेतन तथा कामकाज के संचालन को लेकर सवाल खड़ा किया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक की बागडोर विशाल सिक्का के हाथों में है।
मूर्ति ने कहा, मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि प्रबंधन मुझे चिंतित नहीं कर रहा है। मुझे लगता है कि हम सीईओ सिक्का से खुश हैं। वे अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि हममें से कुछ जैसे संस्थापकों, वरिष्ठों तथा इंफोसिस से पूर्व में जुड़े रहे लोगों को यह बात चिंतित कर रही है कि कामकाज के संचालन यानी गवर्नेंस की कुछ चीजें ऐसी हैं जो बेहतर हो सकती थीं।
 
समझा जाता है कि मूर्ति तथा दो अन्य सह-संस्थापकों नंदन नीलेकणि एवं एस गोपालकृष्णन ने कंपनी के निदेशक मंडल को पत्र लिखकर पूछा है कि सिक्का का वेतन क्यों बढ़ाया गया और कंपनी छोड़ने वाले दो शीर्ष अधिकारियों को अलग होने का इतना भारी पैकेज क्यों दिया गया? सिक्का को पिछले साल मूल वेतन, बोनस और लाभ के रूप में 48.7 करोड़ रुपए दिए गए। वहीं 2015 की आंशिक अवधि में उनका मूल वेतन 4.5 करोड़ रुपए था।
 
मूर्ति ने पूर्व सीएफओ राजीव बंसल को कंपनी से अलग होने के लिए 30 माह के पैकेज के रूप में 23 करोड़ रुपए दिए जाने पर भी सवाल उठाया। मूर्ति ने समाचार चैनल सीएनबीसी टीवी 18 से कहा कि इंफोसिस में दो सीएफओ थे जो कंपनी छोड़ गए थे। बोर्ड में अन्य वरिष्ठ लोग मसलन वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि थे, जिनके पास ऐसी प्रतिस्पर्धी सूचनाएं थीं, लेकिन हमने उन्हें कुछ भुगतान नहीं किया था। इससे कुछ असमंजस की स्थिति पैदा हुई है। 
 
बाजार में इस तरह की अटकलें हैं कि बंसल को यह भुगतान इसलिए किया गया क्योंकि उनके पास इंफोसिस को नुकसान पहुंचाने के बारे में सूचना थी, मूर्ति ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यह मामला नहीं हो। उन्होंने कहा कि पूर्व कार्यकारियों मोहन दास पई, अशोक वेमुरी, वी बालकृष्णन और बीजी श्रीनिवास को कभी कंपनी से अलग होने के लिए पैकेज नहीं दिया गया।
 
इंफोसिस ने हालांकि गवर्नेंस में खामियों को खारिज किया है। इंफोसिस के चेयरमैन आर शेषासायी ने कहा कि बोर्ड का विशाल सिक्का के रणनीतिक निर्देशन के साथ पूरा सामंजस्य है। उन्होंने जो कदम उठाए हैं वे सराहनीय हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमर सिंह : प्रोफाइल